अपडेटेड 4 January 2026 at 22:29 IST
IND vs NZ ODI Series: इन दो खिलाड़ियों के न्यूजीलैंड सीरीज में न होने से भड़के रविचंद्रन अश्विन, सेलेक्टर्स से पूछे कई गंभीर सवाल
IND vs NZ ODI series: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 3 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इन दो खिलाड़ियों के शामिल न होने से भड़क उठे।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs NZ ODI series: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में श्रेयस अय्यर से अलावा, मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है। टीम का कमान शुभमन गिल संभालेंगे। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी को पहला मैच खेला जाएगा। 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।
पहला मैच वनडे 11 जनवरी, 2026 को खेला जाएगा। मैच तो 11 जनवरी को खेला लेकिन, उससे पहले ही टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भड़क गए हैं। अश्विन दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल न करने को लेकर एक्स पर टीम इंडिया सेलेक्टर्स से कई गंभीर सवाल पूछे हैं।
देवदत्त पडिक्कल के लिए छलका अश्विन का दर्द
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनसे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद कई लोग यह कयास लगा रहे थे कि टीम में देवदत्त पडिक्कल की वापसी हो सकती है, लेकिन जब नाम सामने आया है, तो उस लिस्ट से देवदत्त पडिक्कल का नाम गायब था। पडिक्कल का नाम न होने से भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने सेलेक्टर्स से कई सवाल पूछे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'पडिक्कल अडिक्कला। इडिक्कारन! 147, 124, 22, 113, 108. विजय हज़ारे ट्रॉफी में 5 मैचों में 4 शतक। लिस्ट ए के आंकड़े: 83.38 की औसत से 2585 रन, 13 शतकों के साथ सिर्फ 38 पारियों में। कुल मिलाकर वाकई अविश्वसनीय। क्या जल्द ही वनडे टीम में बुलावा आएगा?।'
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए लिखा
देवदत्त पडिक्कल के अलावा, रविचंद्रन अश्विन ने ऋतुराज गायकवाड़ के लिए भी एक्स पर पोस्ट किया। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा 'चाहे आप कैसा भी महसूस करें। उठिए, तैयार होइए, पैड पहनिए, मैदान पर उतरिए और कभी हार मत मानिए। चूकना मुश्किल हो सकता है, लेकिन भारतीय टीम में जगह पाने के लिए इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है।'
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 22:29 IST