sb.scorecardresearch

Published 22:24 IST, September 30th 2024

ईरान नहीं जाएगी ये भारतीय टीम, युद्ध के खतरे के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हो रहे भीषण युद्ध के बीच भारत की एक बड़ी फुटबॉल टीम ने अपने खिलाड़ियों को ईरान न भेजने का फैसला लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
mohun bagan super giant decided not to go to iran keeping in mind safety of players
ईरान नहीं जाएगी ये भारतीय टीम | Image: AP

Football News: भारत की बड़ी फुटबॉल टीम मोहन बागान सुपर जाइंट ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर एफसी के खिलाफ एएफसी चैंपियंस लीग 2 मैच के लिए ईरान की यात्रा न करने का फैसला किया है, क्योंकि पश्चिम एशियाई देश में मौजूदा स्थिति अस्थिर है।

मोहन बागान सुपर जाइंट को बुधवार को ट्रैक्टर एफसी के साथ खेलना था और रविवार को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग मैच के बाद उन्हें सीधे बेंगलुरू से उड़ान भरनी थी। भारतीय क्लब ने हालांकि इसके बजाय कोलकाता लौटने का विकल्प चुना, क्योंकि उनके खिलाड़ी ऐसे समय में ईरान में खेलने के इच्छुक नहीं हैं, जब देश ने इजरायली हवाई हमले में अपने अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक प्रमुख जनरल की मौत के बाद पांच दिनों के शोक की घोषणा की है।

मोहन बागान का बयान

मोहन बागान के एक सूत्र ने सोमवार को पीटीआई को बताया- 

7 विदेशी खिलाड़ियों सहित हमारे 35 पंजीकृत खिलाड़ियों ने क्लब को लिखा है कि वो अभी ईरान नहीं जाना चाहते, इसलिए हमने उनके पत्रों को टैग किया और एएफसी को लिखा कि या तो मैच के कार्यक्रम में बदलाव करें या मुकाबले को किसी तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करें। हमने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईरान की यात्रा न करने का फैसला किया है, क्योंकि ये सर्वोपरि है। हमने विदेश मंत्रालय को भी पत्र लिखा है, क्योंकि उनकी एडवाइजरी में कहा गया है कि आप अपनी जिम्मेदारी पर ईरान या इजरायल जा सकते हैं। 

सूत्र के मुताबिक मोहन बागान ने खिलाड़ियों की फ्लाइट टिकट बुक कर ली थी और होटल में ठहरने की व्यवस्था भी कर ली थी, लेकिन क्लब खिलाड़ियों की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डालना था, जब ईरान शोक में डूबा हुआ है। इजरायल लगाातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है। बता दें कि हाल ही में इजरायल ने ईरान में हमास के चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराने का दावा किया था। 

ये भी पढ़ें- सरफराज, जुरेल और दयाल को भारतीय क्रिकेट टीम से किया गया रिलीज, जान लीजिए वजह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:24 IST, September 30th 2024