अपडेटेड 30 September 2024 at 21:50 IST
सरफराज, जुरेल और दयाल को भारतीय क्रिकेट टीम से किया गया रिलीज, जान लीजिए वजह
सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को लखनऊ में ईरानी कप मैच में भाग लेने के लिए सोमवार को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Indian Cricket Team: सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को लखनऊ में ईरानी कप मैच में भाग लेने के लिए सोमवार को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया। शेष भारत और रणजी ट्रॉफी के विजेता मुंबई के बीच ईरानी कप प्रतियोगिता मंगलवार से लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।
BCCI ने ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में बताया-
सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को कल लखनऊ में शुरू होने वाले ईरानी कप में भाग लेने के लिए भारत की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।
रहाणे करेंगे मुंबई की अगुआई
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे मुंबई की अगुआई करेंगे। शेष भारत की कमान महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे। इस मैच में मुंबई को सरफराज के छोटे भाई और शानदार लय में चल रहे मुशीर खान की सेवांए नहीं मिलेंगी। मुशीर कार दुर्घटना में लगी चोट से उबर रहे हैं। मुशीर की कार उनके आजमगढ़ स्थित अपने पैतृक आवास से लखनऊ आते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुघर्टनाग्रस्त हो गई थी।
Advertisement
विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दयाल शेष भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इरानी कप के लिए टीमें:
Advertisement
रेस्ट ऑफ इंडिया: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।
मुंबई की टीम: मुंबई: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी साव, आयुष म्हात्रे, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधात्राव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन डियाज।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 30 September 2024 at 21:50 IST