अपडेटेड 10 November 2024 at 14:10 IST
मेस्सी की इंटर मियामी MLS प्लेऑफ से बाहर, अटलांटा यूनाइटेड ने हराया
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की इंटर मियामी टीम को शुरूआती चरण में ही एमएलएस कप से बाहर करके अटलांटा यूनाइटेड ने बड़ा उलटफेर कर दिया।
- खेल समाचार
- 1 min read

Football News: दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की इंटर मियामी टीम को शुरूआती चरण में ही एमएलएस कप से बाहर करके अटलांटा यूनाइटेड ने बड़ा उलटफेर कर दिया।
जमाल थियरे के दो गोल और बर्टोज स्लाइज के 76वें मिनट में लगाए गए हेडर के दम पर अटलांटा ने शनिवार की रात को इंटर मियामी को 3-2 से हराकर एमएलएस कप प्लेआफ पहले दौर का बेस्ट आफ थ्री मुकाबला जीता। आखिरी मिनटों में मेस्सी की दो फ्रीकिक बेकार गई। उन्होंने 65वें मिनट में हेडर पर बराबरी का गोल दागकर स्कोर 2-2 जरूर किया था, लेकिन मेजबान टीम कभी बढ़त नहीं बना सकी।
कागजों पर इससे बड़ा उलटफेर नहीं हो सकता। इंटर मियामी ने मेस्सी के लिये इस सत्र में 20, 446,667 डॉलर मुआवजा दिया जो अटलांटा की पूरी टीम के वेतन से 50 लाख डॉलर ज्यादा है।
Advertisement
ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाने की मची होड़, लेट हो रहे थे कोहली; गुस्से में बोले- फैमिली को रोक कर…
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 14:10 IST