अपडेटेड 10 November 2024 at 11:57 IST
एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाने की मची होड़, लेट हो रहे थे कोहली; गुस्से में बोले- फैमिली को रोक कर...
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैंस के साथ फोटो खिंचवाते वक्त गुस्से में नजर आ रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Airport: न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की फिर बड़ी परीक्षा होने वाली है। भारत (India) को ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच 22 नवंबर से पर्थ में इस सीरीज का आगाज होगा। इसके लिए भारत (India) तो पहले ही अपनी टीम घोषित कर चुका है, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं भारतीय टीम (Indian Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम 2 बैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाएगी। एक बैच आज यानि रविवार, 10 नवंबर, जबकि एक कल सोमवार, 11 नवंबर को रवाना होगा। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए हैं।
नाखुश दिखे विराट कोहली
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) कल शनिवार को अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कोहली के मुंबई एयरपोर्ट के कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें थोड़े नाखुश नजर आ रहे हैं। दरअसल कोहली के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची हुई है। कोहली (Kohli) और फैंस की तस्वीरों को कैमरे में कैद करने वाले पैपराजी खुद कोहली (Kohli) के साथ फोटो के लिए बेताब दिख रहे हैं। कोहली (Kohli) एक-एक करके फोटो तो खिंचवा रहे हैं, लेकिन वो साथ ही लेट होने की बात भी कह रहे हैं। इस दौरान कोहली (Kohli) को ये बोलते हुए भी सुना गया-
Advertisement
फैमिली को रोककर थोड़ी फोटो लूंगा आपके साथ। इतनी बार कोशिश कर रहा हूं, बताने की कि लेट हो रहा है।
कोहली को इससे पहले भी गुस्से में देखा गया है, लेकिन इस वीडियो में वो इतनी जल्दी में दिख रहे हैं कि तस्वीर भी नहीं खिंचवाना चाह रहे हैं, क्योंकि उनका परिवार यानि अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) और बच्चे उनके साथ थे। कोहली ने पैपराजी को ये भी साफ कहा कि फैमिली की तरफ कोई कैमरा नहीं घुमाएगा।
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हालिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अच्छी नहीं रही थी। वो बल्ले के साथ जूझते नजर आए थे। 4 पारियों में वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 11:57 IST