Published 15:51 IST, August 29th 2024
अपने खेल का विराट कोहली बनना चाहता है ये खिलाड़ी, ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन से मचाई थी सनसनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को हर कोई अपना आइडल मानता है। एक भारतीय खिलाड़ी ने तो अपने खेल का कोहली बनने की बात कह दी है।
Indian Cricket: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। दुनिया भर में कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। विराट कोहली (Virat Kohli), क्रिकेट की दुनिया का वो नाम है, जिसने अपनी ऐसी अमिट छाप छोड़ी है कि जब भी क्रिकेट की बात होती है तो कोहली का जिक्र जरूर होता है।
क्रिकेट के वैश्विकरण यानि इसे ग्लोबलाइज बनाने में भी कोहली का ही योगदान है। आप इसे इस तरह समझ सकते हैं कि 2028 एलए ओलंपिक में क्रिकेट भी शामिल होगा, जिसमें कोहली का बहुत बड़ा हाथ है। ये बात खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) मान चुकी है। खेलों की दुनिया में कोहली का कद वो है, जो फुटबॉल स्टार रोनाल्डो और मेसी का है। यही वजह है कि जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट की बात आती है तो कोहली का चेहरा ही सामने आता है।
कोहली (Kohli) न जाने कितने लोगों के आइडल हैं। भारत का एक स्टार खिलाड़ी तो अपने खेल का विराट कोहली बनना चाहता है। इस खिलाड़ी ने हालिया 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सनसनी मचाई थी। आइए आपको भी बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है।
लक्ष्य सेन ने कोहली पर कही बड़ी बात
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी बात कही है। यही वो खिलाड़ी हैं, जो कोहली बनना चाहते हैं। लक्ष्य सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोहली के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उनसे कोहली बनने को लेकर सवाल पूछा जाता है, जिसके जवाब में वो कहते हैं-
बेशक, उन्होंने हमारे देश और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है, तो हां मैं भी आने वाले दिनों में भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता हूं।
लक्ष्य सेन के इस बयान को कोहली की IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी शेयर किया है। RCB ने कोहली और लक्ष्य सेन की तस्वीर के साथ साझा किए इस बयान में लिखा-
लक्ष्य, हम आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। राजा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के योद्धाओं के लिए प्रेरणा बना हुआ है।
बता दें कि 23 साल के लक्ष्य सेन ने 2024 पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं उन्होंने इतिहास रच दिया था। दरअसल वो ओलंपिक सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय मेंस बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे, हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वो बाद में ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी हार गए थे। नतीजतन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। मगर ओलंपिक के दौरान अपने एक मैच के दौरान लक्ष्य ने एक ऐसा अद्भुत शॉट खेला था, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। उनके इसी शॉट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और उन्हें बैडमिंटन का कोहली कहा जा रहा है।
Updated 15:55 IST, August 29th 2024