Published 20:51 IST, August 27th 2024
ICC के बॉस बने जय शाह तो पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पैरों तले खिसकी जमीन; जानिए क्यों?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ICC के नए बॉस बने हैं और इसके साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इसके पीछे क्या वजह है, आइए बताते हैं।
ICC Chairman: क्रिकेट की दुनिया से बहुत बड़ी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। काफी दिनों से इसको लेकर अटकलें चल रहीं थीं, जिस पर आज ICC ने विराम लगा दिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार, 28 अगस्त को जय शाह (Jay Shah) को निर्विरोध अपना अगला चेयरमैन चुना है। जय शाह (Jay Shah) ने ICC का चेयरमैन बनकर इतिहास रचा है, क्योंकि वो सबसे कम उम्र के ICC चेयरमैन बने हैं। जय शाह इस वक्त 35 साल के हैं। BCCI के सचिव और मौजूदा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष जय शाह के ICC के बॉस बनने से पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है। उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है। ऐसा क्यों हुआ, आइए आपको बताते हैं।
पाकिस्तान को क्यों लगा झटका?
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की मेजबानी करने वाला है, जिसको लेकर तैयारी चल रही है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। ये तो पहले से ही कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं कुछ उम्मीद थी। मगर अब जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद तो ये भूल ही जाइए कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी।
ICC के चेयरमैन बनने के बाद जय शाह हाईब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) कराने का फैसला ले सकते हैं। जैसा कि पिछले साल एशिया कप (Asia Cup) के लिए किया गया था। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान सब जगह ढिंढोरा पीट रहा था कि वो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान लाकर ही रहेगा। पाकिस्तान ICC पर दबाव बना रहा था, लेकिन अब वो चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि अब सारी पावर जय शाह के हाथ में है।
पाकिस्तान को लगे इस झटके के बाद सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है। पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान पूरी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से स्टेडियम्स को अपडेट किया जा रहा है, लेकिन अब पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान को अब संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी पड़ सकती है। भारत के मैच किसी और वेन्यू पर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: Jay Shah बने ICC के चेयरमैन, 35 साल की उम्र में ताजपोशी के साथ रचा इतिहास
Updated 20:51 IST, August 27th 2024