Published 20:09 IST, August 27th 2024
BIG BREAKING: Jay Shah बने ICC के चेयरमैन, 35 साल की उम्र में ताजपोशी के साथ रचा इतिहास
क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर आ रही है। BCCI सचिव जय शाह ICC चेयरमैन बन गए हैं।
ICC Chairman: क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ICC के चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह निर्विरोध ICC के नए चेयरमैन चुने गए हैं।
BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह ने ICC चेयरमैन बनकर इतिहास रच दिया है। दरअसल वो सबसे कम उम्र के ICC चेयरमैन हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए ये एक बड़ा पल है कि जय शाह अब तक के सबसे युवा ICC अध्यक्ष बने हैं। वर्तमान BCCI सचिव 1 दिसंबर को औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
सभी ICC निदेशकों की ओर से प्रस्तावित उनका नाम ही एकमात्र नाम है। बता दें कि वोजगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद ICC का नेतृत्व करने वाले भारत के पांचवें व्यक्ति होंगे।
ICC चेयरमैन चुने के बाद शाह ने क्रिकेट की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता को आगे बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। खासतौर पर एलए 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के आगामी समावेश के साथ- एक ऐसा क्षण, जिसे वो खेल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखते हैं। शाह ने कहा-
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने से अभिभूत हूं। मैं क्रिकेट को और अधिक ग्लोबलाइज करने के लिए ICC टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख कार्यक्रमों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना तेजी से महत्वपूर्ण हो गया है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।
दरअसल मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) का कार्यकाल 30 नवंबर को कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और अब वो इस पद पर बरकरार रहने के इच्छुक नहीं हैं। बार्कले (Barclay) ने हाल ही में ICC की एक बैठक में खुद को ICC के अगले चेयरमैन (ICC Chairman) की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया था। ऐसे में अब सबकी नजरें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) पर थीं, जो इस पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। वैसे दिसंबर में ICC चेयरमैन पद के चुनाव होने थे, लेकिन ये पहले ही कहा जा रहा था कि जय शाह (Jay Shah) के खिलाफ खड़ा होने वाला कोई नहीं है। ऐसे में अब वो ICC के नए चेयरमैन बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- वाह रे पाकिस्तान... इंसानों से भरोसा उठा तो AI के जरिए किया खिलाड़ियों का सिलेक्शन; पिटवा ली भद्द
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 20:23 IST, August 27th 2024