sb.scorecardresearch

Published 23:13 IST, October 16th 2024

ISL में इस दिन होगा मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच महामुकाबला, नोट कर लें तारीख

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच इंडियन सुपर लीग में 11 जनवरी को महामुकाबला होगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने 2024-25 सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
isl match between mohun bagan and east bengal on 11 january
मोहन बागान | Image: X/MumbaiCityFC

Indian Super League 2024: मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मुकाबला 11 जनवरी को होगा। आयोजकों ने 2024-25 सत्र के कार्यक्रम की पूरी सूची आज जारी की।

कोलकाता के दो दिग्गज क्लबों के बीच दूसरे चरण का मुकाबला एक फरवरी को होगा जब मोहन बागान की टक्कर मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगी। मोहम्मडन और ईस्ट बंगाल का सामना 16 फरवरी को होगा। सारे मुकाबले विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर के इस बयान पर बवाल, फैंस को आई अहंकार की बू तो साधा निशाना; बोले- आप तो…

बेंगलुरु एफसी टीम जेआरडी टाटा खेल परिसर में खेलने चार जनवरी को जमशेदपुर जाएगी। वहीं पंजाब एफसी पांच फरवरी को दिल्ली में केरला ब्लास्टर्स से खेलेगा। ओडिशा एफसी और एफसी गोवा के बीच मैच चार जनवरी को होगा। नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी शिलॉंग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर सात फरवरी को मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

इसके बाद 21 फरवरी को उसे बेंगलुरू एफसी से और आठ मार्च को ईस्ट बंगाल से खेलना है। केरला ब्लास्टर्स और चेन्नइयिन एफसी का सामना 30 जनवरी को चेन्नई में होगा। चेन्नइयिन और बेंगलुरू एफसी की टक्कर 25 फरवरी को होगी ।

ये भी पढ़ें- IPL Retention को लेकर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने फ्रेंचाइजियों को दी आजादी; खत्म हुई ये सिरदर्दी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:13 IST, October 16th 2024