sb.scorecardresearch

Published 20:09 IST, October 16th 2024

हरमनप्रीत कौर के इस बयान पर बवाल, फैंस को आई अहंकार की बू तो साधा निशाना; बोले- आप तो...

भारत के मौजूदा 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर विवाद हो गया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
controversy over this statement of harmanpreet kaur fans smelled arrogance and targeted her
हरमनप्रीत के इस बयान पर बवाल | Image: BCCI/ICC

Harmanpreet Kaur: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) में भारत (India) का अभियान अच्छा नहीं रहा। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। 

भारत (India) ने ग्रुप स्टेज में 4 में से 2 मैच हारे। टीम इंडिया (Team India) को पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) और फिर ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) से हार का सामना करना पड़ा। इन हारों के कारण भारतीय टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी, जो बची-कुची उम्मीद थी वो पाकिस्तान ने खत्म कर दी है। दरअसल भारत (India) का सेमीफाइनल में जाना पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत पर निर्भर था, लेकिन पाकिस्तान ( Pakistan ) ये मैच हार गया और भारत महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup ) से बाहर हो गया। 

हरमनप्रीत कौर के बयान पर बवाल

भारत (India) के महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup ) से बाहर होने का बाद फैंस काफी निराश हैं। सोशल मीडिया पर भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के एक बयान को लेकर विवाद हो गया है। 

‘वो एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं’

दरअसल हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ हार के बाद एक बयान में कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) सिर्फ 1-2 खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है और यही उसकी जीत का मंत्र है। 

दरअसल हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन फिर भी वो भारत को जीत नहीं दिला पाईं। दीप्ति शर्मा के अलावा उन्हें किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और इसी का जिक्र उन्होंने मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान किया था। हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने कहा था-

मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम योगदान देती है। वे एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहते। उनके पास बहुत सारे ऑलराउंडर हैं, जो योगदान देते हैं। हमने भी अच्छी योजना बनाई और हम खेल में बने रहे। ऑस्ट्रेलिया ने आसान रन नहीं दिए और इसे मुश्किल बना दिया। वो एक अनुभवी टीम है। ये कुछ ऐसा है जो आपके नियंत्रण में नहीं है, आपको अपनी प्लेइंग 11 हमेशा तैयार रखनी होगी, भले ही एक या दो खिलाड़ी चूक जाएं। 

ऑस्ट्रेलिया से सीखने की कही बात

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा-

राधा ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की, वो खेल में थी और वो अच्छी फील्डिंग कर रही थी। आपको टीम में ऐसे जज्बे की जरूरत है जो हमेशा मैच में जोश डाले। ये लक्ष्य हासिल करने लायक था। जब मैं और दीप्ति बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम कुछ बढ़िया गेंदों को नहीं खेल सके। हम ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) से बहुत कुछ सीख सकते हैं, जो कुछ भी हमारे हाथ में था, हम वो करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ये हमारे नियंत्रण में नहीं है। 

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- 

तो एक कप्तान के रूप में आप क्या कर रही थीं? कप्तान की भूमिका क्या है?

वहीं एक यूजर ने कहा- 

ये कहना चाहती हैं कि हम 1 या 2 खिलाड़ियों पर निर्भर हैं। 

हरमनप्रीत कौर को हटाने की मांग

भारत के 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को कप्तानी से हटाए जाने की मांग होने लगी है। फैंस तो फैंस तो पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कप्तान बदलने की बात कही है। मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा है कि हरमनप्रीत (Harmanpreet) की जगह नया कप्तान बनाया जाना चाहिए। मिताली (Mithali) के मुताबिक टीम में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मौजूद हैं, लेकिन उनका मानना है कि जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah) लंबे समय के लिहाज से बेहतर T20 कप्तान होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI और नेशनल सिलेक्शन कमेटी कुछ दिनों में हरमनप्रीत (Harmanpreet) के T20 क्रिकेट में भविष्य पर चर्चा कर सकती है और बड़ा फैसला ले सकती है। 

ये भी पढ़ें- Bangladesh : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी, सीरीज खेलने पहुंची ये टीम

Updated 20:09 IST, October 16th 2024