अपडेटेड 22 April 2025 at 18:14 IST
'डेटिंग, गर्लफ्रेंड, ताला लगाओ इसको, फिर निकाली जूती और...', अभिषेक शर्मा को कैसे रास्ते पर लाए युवी? योगराज का बड़ा खुलासा
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि एक वक्त था कि अभिषेक अपने पिता के हाथों से निकल गए थे। तब उन्हें युवी रास्ते पर लेकर आए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Yuvraj Singh and Abhishek Sharma: क्रिकेट के मैदान में लंबे-लंबे शॉट खेलने वाले टीम इंडिया और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की इस वक्त चारों ओर चर्चाएं हैं। अभिषेक शर्मा का क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर क्या कोई ये मान सकता है कि एक वक्त ऐसा भी था जब वे देर रात तक पार्टी, डेटिंग और गर्लफ्रेंड्स के चक्कर में फंसे रहते थे।
आप सब को तो पता ही है अभिषेक शर्मा के कोच टीम इंडिया के पूर्व विश्व विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह है। हाल ही में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि एक वक्त था कि अभिषेक अपने पिता के हाथों से निकल गए थे। ऐसे में उन्हें युवराज सिंह ने अपनी कस्टडी में लिया और रास्ते पर लेकर आए।
अभिषेक को लेट नाइट पार्टी की थी आदत
योगराज सिंह के इस इंटरव्यू को जब आप सुनेंगे तो आपको लगेगा कि आज के अभिषेक शर्मा में और तब के अभिषेक शर्मा में जमीन आसमान का फर्क है। तब अभिषेक शर्मा रात-रात भर पार्टी किया करते थे, डेटिंग करते थे। योगराज सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि युवराज ने कैसे अभिषेक की नाइट पार्टी की आदत पर नकेल कसी। युवी अभिषेक के साथ काफी सख्ती से पेश आते थे। कभी डांट-फटकार कर तो कभी प्यार से समझाकर, उन्होंने अभिषेक की बुरी आदतों पर लगाम लगाई।
योगराज सिंह का बड़ा खुलासा
योगराज सिंह ने आगे ये भी बताया कि रात के 9 बजे के बाद जब देर होने लगती थी तो युवराज, अभिषेक की खबर लेते थे। अभिषेक के इंदर युवराज सिंह के नाम का खौफ इस कदर था कि वे अपने आप सही रास्ते पर लौटने लगे और नतीजा आज सबके सामने है।
Advertisement
अभिषेक शर्मा ने लगाई थी आईपीएल की पहली सेंचुरी
हाल ही में जब अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा तो ये शतक उन्होंने अपनी ऑरेंज आर्मी यानी SRH को डेडिकेट किया। जिस वक्त अभिषेक ने ये पारी खेली उस वक्त मैदान पर उनके माता-पिता भी मौजूद थे जो खुशी से कूदते नजर आ रहे थे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 18:14 IST