अपडेटेड 22 April 2025 at 17:40 IST
तलाक की धमकी, डिप्रेशन फिर सुसाइड अटेम्पट... कौन है गरिमा तिवारी? जिसने अमित मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप, मांगा 1 करोड़ मुआवजा
Amit Mishra Domestic Violence: पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा की वाइफ गरिमा तिवारी ने उनपर और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

गौरव त्रिवेदी
Cricketer Amit Mishra Domestic Violence: यूपी के रहने वाले क्रिकेटर अमित मिश्रा की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा की वाइफ गरिमा तिवारी ने उनपर और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है।
इसी के साथ गरिमा तिवारी ने अमित मिश्रा और उनके परिवार के खिलाफ 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को नोटिस भेज दी और अस मामले की अगली सुनवाई अब 26 मई को होगी।
क्या है पूरा मामला?
अमित मिश्रा जो कि एक रणजी प्लेयर रहे चुके हैं और IPL में राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा रह चुके हैं। स्पोर्ट्स कोटे की वजह से अमित मिश्रा को आरबीआई में नौकरी मिल गई जहां वो अभी भी काम करते हैं। अमित मिश्रा ने 26 अप्रैल 2021 में कानपुर के बिरहाना रोड की निवासी मॉडल गरिमा तिवारी से शादी की।
Advertisement
सुसराल वाले भी दहेज के लिए करते थे परेशान
गरिमा के अनुसार शादी के वक्त सुराल वालों ने 10 लाख रुपये और होंडा सिटी कार की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर विदाई रोक दी गई थी। बाद में जब ढाई लाख रुपये दिए गए तो विदाई हुई। शादी के बाद गरिमा किदवई नगर स्थित अपने सुसराल में गईं जहां पर उनके सुसराल वालों ने उन्हें दहेजाॉ के लिए परेशान करना नहीं छोड़ा।
पति के साथ दूसरी जगह शिफ्ट होने के बाद भी कम नहीं हुई गरिमा की मुश्किलें
कुछ समय बाद अमित गरिमा को लेकर तिलक नगर आ गए जहां सिर्फ ये दोनों रहते थे। गरिमा को लगा शायद तिलक नगर आकर उनकी मुश्किलें कम हो जाएंगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अमित के साथ तिलक नगर आने के बाद भी गरिमा की मुश्किल जारी रहीं।
Advertisement
दूसरी लड़कियों से सोशल मीडिया पर बात करते थे अमित
गरिमा ने अमित पर आरोप लगाया है कि वे उनके साथ मारपीट करते थे, मानसिक उदपीड़न करता था और सोशल मीडिया पर दूसरी लड़कियों के साथ बातचीत करते थे। गरिमा ने अमित की दूसरी लड़कियों के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत का स्क्रीनशॉट भी दिखाया है, जो हमने नीचे दिखाई है। इसी के साथ गरिमा ने ये भी बताया कि अमित हमेशा उन्हें तलाक की धमकी दिया करते था।
गरिमा ने कई बार की सुसाइड की कोशिश
क्रिकेटर अमित मिश्रा के लगातार टॉर्चर करने के बाद गरिमा मानसिक और शारीरिक तनाव के कारण डिप्रेशन में चली गईं। उन्होंने सुसाइड की कोशिश भी की लेकिन समय पर पहुंच कर उनके माता-पिता ने उन्हें बचा लिया। जिस तरह की गरिमा की मेंटल स्टेट हो गई थी उसके चलते उन्हें मॉडलिंग छोड़नी पड़ी। गरिमा के वकील करीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अदालत ने मामले को दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 17:18 IST