अपडेटेड 13 April 2025 at 08:17 IST

वाह शर्मा जी के बेटे... अभिषेक ने जड़े 10 छक्के, फिर 2 सिंगल पर क्यों मर मिटे 'गुरु' युवराज? वजह कर देगी हैरान

Yuvraj Singh Reaction On Abhishek Sharma Century: SRH बनाम PBKS मैच खत्म होते ही युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की।

Follow : Google News Icon  
Yuvraj singh reaction on abhishek sharma century amazed by two singles as sunrisers Hyderabad beat Punjab kings
अभिषेक शर्मा के शतक पर युवराज का रिएक्शन | Image: IPLT20.COM/PTI

Yuvraj Singh Reaction On Abhishek Sharma Century: कहते हैं 'हीरे की परख सिर्फ जौहरी को होती है।' जिसका गुरु ही हीरा हो, उसके चेले का चमकना तो लाजमी है। हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह की, जिनके शिष्य अभिषेक शर्मा ने शनिवार को आईपीएल 2025 में बल्ले से कोहराम मचा दिया। पंजाब के मुंडे ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ धागे खोल दिए।

अभिषेक शर्मा अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पिछले साल उन्होंने आईपीएल में तहलका मचाया था, जिसके बाद उनका चयन भारतीय टीम में भी हुआ। छोटे से करियर में उन्होंने T20I में दो शतक जड़कर ना सिर्फ अपने गुरु युवराज सिंह का नाम रोशन किया, बल्कि बता दिया कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में भो शानदार पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया है।

अभिषेक शर्मा ने जड़े 10 छक्के

आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंद दिया। उप्पल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसा लगा कि बड़े स्कोर के नीचे SRH की टीम दब जाएगी, लेकिन ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने पंजाब किंग्स को ही दबा दिया। दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 171 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए। इस दौरान बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 14 चौके और 10 छक्के जड़े। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अभिषेक के चौके-छक्के का आनंद ले रहे थे, लेकिन उनके गुरु युवराज सिंह को मजा तब आया जब उनके शिष्य ने दो सिंगल लिए। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है।

अभिषेक शर्मा के शतक पर युवराज का रिएक्शन

SRH बनाम PBKS मैच खत्म होते ही युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की। युवी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा- वाह शर्मा जी के बेटे, 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल, इतनी परिपक्वता हजम नहीं हो रही। शानदार पारी, बहुत बढ़िया खेला। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी को साथ देखना एक बेहतरीन अनुभव है।

Advertisement

बता दें कि अभिषेक शर्मा को इस मुकाम तक पहुंचाने में युवराज सिंह का अहम योगदान है। उन्होंने युवा खिलाड़ी को निखारने के लिए खूब मेहनत की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें युवी अभिषेक को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिषेक हर गेंद पर छक्का उड़ा रहे थे। तब युवराज ने उनसे कहा था- थोड़ा सिंगल पर भी ध्यान दिया कर।

अभिषेक के सिंगल पर आया युवराज का दिल

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में यूं तो अभिषेक शर्मा हर गेंद पर प्रहार कर रहे थे, लेकिन जब शतक के लिए दो रन बाकी थे, तब उन्होंने 2 सिंगल भागा और उनकी इसी परिपक्वता को देखकर युवराज सिंह बेहद खुश हुए।

Advertisement

SRH vs PBKS Highlights:  सनराइजर्स हैदराबाद की दूसरी जीत

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 245 रन बना दिए। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। इसकेजवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तहलका मचाया और 171 रनों की अद्भुत साझेदारी कर मैच को SRH की झोली में डाल दिया। हेड 66 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिषेक ने कुटाई जारी रखी। SRH ने 9 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर इतिहास रच दिया। बता दें कि ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इस सीजन लगातार 4 मैचों में हार का सामना करने के बाद आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटी और इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर छलांग लगाते हुए 7वें नंबर पर पहुंच गए। 

इसे भी पढ़ें: दिलेरी दिखाओ तो अभिषेक शर्मा की तरह, जेब में पर्ची रखकर जड़ दिया तूफानी शतक, जो लिखा था जान बढ़ जाएगी इज्जत

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 08:17 IST