अपडेटेड 13 April 2025 at 07:06 IST

दिलेरी दिखाओ तो अभिषेक शर्मा की तरह, जेब में पर्ची रखकर जड़ दिया तूफानी शतक, जो लिखा था जान बढ़ जाएगी इज्जत

Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 की शुरुआती 5 मैचों में फ्लॉप होने के बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर SRH के फैंस को अपना दीवाना बना दिया।

Follow : Google News Icon  
Abhishek Sharma hits record breaking century keeping a slip in his pocket srh vs pbks highlights
अभिषेक शर्मा ने पर्ची में क्या लिखा था? | Image: IPLT20.COM

Abhishek Sharma Century: क्रिकेट में एक पुरानी कहावत है- 'फॉर्म इज टेम्परेरी, क्लास इज परमानेंट।' आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सनसनी अभिषेक शर्मा ने इस बात को एक बार फिर सही साबित कर दिया। इस मुकाबले से पहले उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 50 रन बनाए थे। टीम की भी लंका लगी हुई थी, लेकिन शनिवार को अभिषेक शर्मा हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अलग इरादे से मैदान में उतरे।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 245 रनों का पहाड़ खड़ा किया, लेकिन अभिषेक शर्मा की तूफानी शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कब इस पहाड़ को पार कर गई पता ही नहीं चला। SRH की धाकड़ ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 171 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप कर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और उनके गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया।

अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

आईपीएल 2025 की शुरुआती 5 मैचों में फ्लॉप होने के बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर ना सिर्फ SRH के फैंस बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को दीवाना बना दिया। साफ-साफ शब्दों में कहें तो पंजाब के लड़के ने पंजाब किंग्स की धज्जियां उड़ा दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 55 गेंदों पर 141 रनों की करिश्माई पारी खेली। अभिषेक ने महज 40 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोका और इसके साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

अभिषेक शर्मा ने पर्ची में क्या लिखा था?

PBKS बनाम SRH मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिली। 40 गेंद पर सेंचुरी जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। उनके चेहरे पर 5 पारियों में फ्लॉप होने के बाद इस शतक की खुशी साफ तौर से जाहिर हो रही थी। इस दौरान उन्होंने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। अभिषेक ने पर्ची दिखाया जिसपर लिखा था- This One Is For My Orange Army (ये पारी मेरे ऑरेंज आर्मी के लिए)। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऑरेंज जर्सी पहनकर खेलती है और उनके फैंस को Orange Army कहा जाता है। 

Advertisement

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा आईपीएल में किसी मैच में उच्चतम स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया, जिन्होंने RCB के खिलाफ 132 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अभिषेक शर्मा आईपीएल में रनों का पीछा करने के मामले में किसी मैच में हाइएस्ट स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बने। 

SRH vs PBKS Highlights:  सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार जीत 

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 245 रन टांग दिए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रनों की दमदार पारी खेली। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तहलका मचाया और 171 रनों की अद्भुत साझेदारी कर मैच का रुख मोड़ दिया। हेड 66 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिषेक ने पिटाई जारी रखी। SRH ने 9 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। बता दें कि ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: SRH vs PBKS: 245 रन बनाकर इतरा रहे थे श्रेयस, अभिषेक शर्मा ने उतारा सारा भूत, हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 07:06 IST