अपडेटेड 3 May 2025 at 23:52 IST
यश दयाल फिर बने CSK के लिए 'काल', शानदार आखिरी ओवर डाल RCB को दिलाई जीत, Points Table की बदली तस्वीर
RCB vs CSK: यश दयाल एक बार फिर सीएसके के लिए काल साबित हुए। उन्होंने शानदार आखिरी ओवर डालकर चेन्नई सुपर किंग्स के जबड़े से जीत छीन ली।
- खेल समाचार
- 3 min read

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, IPL 2025 52nd Match: आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में यश दयाल एक बार फिर सीएसके के लिए काल साबित हुए। उन्होंने शानदार आखिरी ओवर डालकर चेन्नई सुपर किंग्स के जबड़े से जीत छीन ली।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में CSK के खिलाफ लगातार दूसरी बार ये करिश्माई काम किया है। पिछले साल भी उन्होंने ऐसे ही हालात से RCB को जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचाया था। उस मैच में भी एमएस धोनी उनके शिकार बने थे और इस बार भी माही यश दयाल के जाल में फंसे और LBW आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने 45 गेंदों पर 77 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में बड़े शॉट्स नहीं लगा सके।
यश दयाल फिर बने CSK के लिए 'काल'
चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। ओस के कारण गेंद गीली थी और इसे कंट्रोल करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था। यश दयाल ने पहली दो गेंदों पर सिर्फ 2 रन देकर CSK पर दबाव डाला। फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने एमएस धोनी को आउट कर मैच को RCB की तरफ मोड़ दिया। चौथी गेंद पर मैच ने फिर करवट बदली क्योंकि ये नो बॉल थी जिसपर शिवम दुबे ने छक्का जड़ दिया।
अब चेन्नई सुपर किंग्स को 3 गेंदों पर 6 रन बनाने थे। ऐसा लगा कि जडेजा और दुबे आसानी से इसे हासिल कर लेंगे, लेकिन यश दयाल ने आखिरी 3 गेंद पर सिर्फ 3 रन दिए और RCB को हार के मुंह से जीत दिला दी। बता दें कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब आरसीबी ने एक सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को दोनों मैचों में हराया है।
Advertisement
पॉइंट्स टेबल के शिखर पर RCB
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद RCB एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और 8 में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर खिसक गई है। जबकि गुजरात टाइटंस तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर हैं।
रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर बनाया अर्धशतक
आईपीएल 2025 में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी दो ओवरों में CSK के गेंदबाजों के खिलाफ धागा खोल दिया। हर गेंद मानो बाउंड्री पार जा रही थी। उन्होंने 14 गेंद पर अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोमारियो अब आईपीएल में केएल राहुल के साथ दूसरे सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी भी बन गए। बता दें कि मेगा इवेंट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने 13 गेंद पर ये स्पेशल कारनामा किया था।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 23:52 IST