अपडेटेड 1 June 2025 at 09:36 IST
PBKS vs MI Qualifier 2: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का सफर अब चंडीगढ़ से अहमदाबाद पहुंचने वाला है। रविवार (01 जून) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2025 का दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो 3 जून को इसी मैदान पर फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना करेगी।
मुंबई इंडियंस की टीम एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर यहां पहुंची हैं, वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में RCB ने बुरी तरह रौंदा था। श्रेयस अय्यर एंड कंपनी उस शर्मनाक हार को भूलकर वापसी करने को बेकरार होगी। इस सीजन जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ तब पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से पटखनी दी थी।
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले क्वालिफायर-2 से पहले फैंस अहमदाबाद के मौसम के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। इसके साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि अगर बारिश या किसी और वजह से ये मुकाबला रद्द होता है तो फाइनल में कौन सी टीम जगह बनाएगी और क्यों। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले तो ये बता दें कि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर की तरह क्वालिफायर-2 में भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। हालांकि, अंपायर मैच का नतीजा निकालने की पूरी कोशिश करेंगे और इसके लिए बीसीसीआई ने नियम में बदलाव करते हुए समय की अवधि बढ़ाने का भी फैसला किया है। अगर मुंबई बनाम पंजाब मैच के बीच बारिश की एंट्री होती है और खेल रुकता है तो एक अतिरिक्त घंटा आवंटित किया जाएगा, जिससे टीमों को मैच पूरा करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा।
मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार 01 जून को अहमदाबाद में बारिश होने की संभावना कम है। Weather.com के मुताबिक 24 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईपीएल के नियम के अनुसार अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो पॉइंट्स टेबल पर ऊपर रहने वाली टीम आगे बढ़ जाएगी। इस हालात में मुंबई इंडियंस का बड़ा नुकसान हो जाएगा क्योंकि अंकतालिका में पंजाब किंग्स पहले पायदान पर थी और हार्दिक की टीम चौथे नंबर पर थी। इसका मतलब साफ है कि अगर ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो 3 जून को फाइनल में RCB का सामना पंजाब किंग्स से होगा। हालांकि फैंस ये दुआ करेंगे कि आईपीएल 2025 कि क्वालिफायर-2 में बारिश विलेन नहीं बने और उन्हें एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिले।
पंजाब किंग्स टीम: जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, मुशीर नौशाद खान, विजयकुमार वैश्यक, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश
मुंबई इंडियंस टीम: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, चरित असलंका, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 09:36 IST