
अपडेटेड 1 June 2025 at 07:03 IST
इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ करुण नायर ने हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमा, जश्न का VIDEO वायरल
Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले करुन नायर ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जा रहे पहले गैर आधिकारिक टेस्ट की पहली पारी में करुन नायर ने 204 रनों की शानदार पारी खेली।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले करुन नायर ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी। कर्नाटक के बल्लेबाज ने 204 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

कैंटरबरी में इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे पहले गैर आधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन करुन नायर ने डबल सेंचुरी ठोकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 557 रनों का पहाड़ खड़ा किया।
Advertisement

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रहे गैर आधिकारिक टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद करुन नायर ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो काफी वायरल हो रहा है।

करुन नायर ने चौका लगाकर डबल सेंचुरी पूरी की। लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज के लिए ये लम्हा स्पेशल था। उन्होंने हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमकर जश्न मनाया।
Advertisement

इस शानदार डबल सेंचुरी के जरिए करुन नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्हें नंबर-3 पर मौका मिल सकता है।

करुन नायर के अलावा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। सरफराज ने 92 और जुरेल ने 94 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड लायंस ने 2 विकेट खोकर 237 रन बनाए।
Image: apPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 07:03 IST