अपडेटेड 1 June 2025 at 07:03 IST
1/6:
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले करुन नायर ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी। कर्नाटक के बल्लेबाज ने 204 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
2/6:
कैंटरबरी में इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे पहले गैर आधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन करुन नायर ने डबल सेंचुरी ठोकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 557 रनों का पहाड़ खड़ा किया।
3/6:
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रहे गैर आधिकारिक टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद करुन नायर ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो काफी वायरल हो रहा है।
4/6:
करुन नायर ने चौका लगाकर डबल सेंचुरी पूरी की। लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज के लिए ये लम्हा स्पेशल था। उन्होंने हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमकर जश्न मनाया।
5/6:
इस शानदार डबल सेंचुरी के जरिए करुन नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्हें नंबर-3 पर मौका मिल सकता है।
6/6:
करुन नायर के अलावा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। सरफराज ने 92 और जुरेल ने 94 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड लायंस ने 2 विकेट खोकर 237 रन बनाए।
/ Image: apपब्लिश्ड 1 June 2025 at 07:03 IST