अपडेटेड 15 April 2025 at 13:42 IST

Shaik Rasheed: कौन हैं शेख रशीद? भारत को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप, पिता की 2 बार गई नौकरी, रोज करते थे 40 KM का सफर

Shaik Rasheed: CSK की जीत के बाद वैसे तो फैंस सारा क्रेडिट एमएस धोनी को दे रहे हैं, लेकिन जो सच्चे क्रिकेट फैंस हैं वो शेख रशीद से काफी प्रभावित हुए होंगे।

Follow : Google News Icon  
who is Shaik Rasheed shines on ipl debut for Chennai super kings was part of u19 world cup winning team
कौन हैं शेख रशीद? | Image: IPLT20.COM

Shaik Rasheed Profile: इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में कुछ ऐसी कहानी सामने आती है, जो लाखों युवाओं को प्रेरित करती है। रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह से लेकर यशस्वी जायसवाल तक। इन खिलाड़ियों ने भले ही अब क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है, लेकिन इनके बचपन से लेकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक का सफर आसान नहीं रहा है। सोमवार को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया, जिसकी कहानी सुन एक बार फिर वो कहावत सही लगेगी- 'मंजिले उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।

आईपीएल 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में CSK की तरफ से वो इंटेंट देखने को मिली, जो पिछले 5 मैचों में ना जाने कहां खो गई थी। इस बड़े बदलाव में 20 साल के युवा बल्लेबाज शेख रशीद का अहम रोल रहा, जिन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार 27 रन बनाए और CSK को मजबूत शुरुआत दिलाई।

आईपीएल डेब्यू पर शेख रशीद ने किया प्रभावित

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद वैसे तो फैंस सारा क्रेडिट एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा को दे रहे हैं, लेकिन जो सच्चे क्रिकेट फैंस हैं वो शेख रशीद के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए होंगे। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 166 रन बनाए। पिच आसान नहीं थी, गेंद बल्ले पर रुककर आ रही थी। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे शेख रशीद ने सूझबूझ के साथ-साथ आक्रामक तेवर भी दिखाए और इस सीजन में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स पावरप्ले में तेज गति से रन बनाने में कामयाब रही।

CSK ने 6 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 59 रन बना दिए। शेख रशीद ने 19 गेंदों पर 27 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल हैं। स्टारस्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय ओपनर रॉबिन उथप्पा भी शेख रशीद की बैटिंग स्टाइल से प्रभावित हुए और उन्होंने युवा बल्लेबाज की तुलना ऋतुराज गायकवाड़ से की।

Advertisement

कौन हैं शेख रशीद?

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्में शेख रशीद का जन्म 24 सितंबर, 2004 में हुआ था। बचपन में ही उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने की थान ली थी। वो मिडिल क्लास फैमिली से आते थे। उनके पिता ने बेटे को क्रिकेट की दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान उन्हें दो बार नौकरी भी छोड़नी पड़ी थी। क्रिकबज के अनुसार दोनों अपने घर से 40 किलोमीटर दूर मंगलगिरी जाते थे ताकि रशीद राज्य और जिला कोचों के तहत ट्रेनिंग ले सके। शेख रशीद 2022 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने 50 रन की अहम पारी भी खेली थी। यश धुल की अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। 

इसे भी पढ़ें: तेरे लिए मेरा एक हाथ काफी है ठाकुर... MS Dhoni के इस छक्के से खलबली, 43 की उम्र में ऐसा शॉट खेल सकता है कोई? VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 13:42 IST