अपडेटेड 15 April 2025 at 08:40 IST
तेरे लिए मेरा एक हाथ काफी है ठाकुर... MS Dhoni के इस छक्के से खलबली, 43 की उम्र में ऐसा शॉट खेल सकता है कोई? VIDEO
LSG vs CSK: MS Dhoni के इस सिक्स को देखकर सब दंग रह गए। हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ठाकुर के लिए तो धोनी का एक ही हाथ काफी है।
- खेल समाचार
- 4 min read

MS Dhoni One Handed Six: हिंदी में एक बहुत पुरानी कहावत है- 'शेर चाहे जितना भी बूढ़ा हो जाए, शिकार करना नहीं भूलता। महेंद्र सिंह धोनी पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। आईपीएल 2025 के 30वें मैच में धोनी का वो रूप देखने को मिला, जिसे देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गई थी। उनकी बैटिंग देखकर लाखों प्रशंसकों के दिल से एक ही बात निकल रही होगी, 'माही अभी भी मार रहा है।' लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में एमएस धोनी ने सिर्फ 26 रन बनाए, लेकिन ये रन तब आए, जब चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे ज्यादा जरूरत थी।
आईपीएल 2025 में लगातार 5 हार झेलने के बाद आखिरकार CSK ने जीत का स्वाद चखा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। 11 गेंदों पर 26 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के लिए धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
एमएस धोनी ने एक हाथ से जड़ा झन्नाटेदार छक्का
जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो मुकाबला फंसा हुआ था। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज अच्छी लय में दिख रहे थे। ऊपर से शिवम दुबे क्रीज पर टिके तो थे, लेकिन तेज गति से रन नहीं बना पा रहे थे। फिर आया वो लम्हा, जिसने इकाना स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस का दिल तो जीता ही, साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की उम्मीद भी जगा दी।
17वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर स्लो गेंदों का इस्तेमाल कर रहे थे। इस ओवर में पहली पांच गेंदों पर 7 रन बने थे। CSK को एक छक्के की तलाश थी, आखिरी गेंद पर माही स्ट्राइक पर थे। शार्दुल ने स्लो ऑफ कटर गेंद डाली, बॉल में गति नहीं थी, इसलिए धोनी थोड़ा चकमा तो खा गए, लेकिन उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को लेग साइड में घसीट कर बड़ा शॉट खेला। जब गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ तो धोनी का एक हाथ छूट गया था, लेकिन गेंद फिर भी बाउंड्री पार जाकर गिरी और धोनी के इस सिक्स को देखकर सब दंग रह गए। स्टारस्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ठाकुर के लिए तो धोनी का एक ही हाथ काफी है।
Advertisement
LSG vs CSK Highlights: 5 हार के बाद चेन्नई को मिली जीत
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। आईपीएल 2025 में अभी तक रनों के लिए तरस रहे ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की और इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। CSK की तरफ से रवींद्र जडेजा और नूर अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी कर लखनऊ को तेज गति से रन नहीं बनाने दिया। जडेजा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अफगान के स्पिनर नूर अहमद के खाते में भले ही विकेट नहीं आया लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए।
167 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन पहली बार अच्छी और तेज शुरुआत की। आईपीएल डेब्यू कर रहे युवा ओपनर शेख रशीद ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिडिल ओवरों में विकेट लेकर CSK पर दबाव बनाया, लेकिन एमएस धोनी ने आते ही मैच का रंग-रूप बदल दिया। उनके साथ शिवम दुबे ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई और 37 गेंदों पर 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 08:40 IST