अपडेटेड 15 April 2025 at 07:13 IST

मुझे क्यों दे रहे हो... MS Dhoni ने 'ठुकराया' मैन ऑफ द मैच? इस खिलाड़ी को बताया असली हकदार, वजह जीत लेगी दिल

LSG vs CSK Highlights: लखनऊ में एमएस धोनी की किस्मत मुस्कुराई और सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट के हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

Follow : Google News Icon  
MS Dhoni surprise to get man of the match said noor ahmad and Ravindra Jadeja deserve more lsg vs csk highlights
एमएस धोनी ने दिखाया बड़ा दिल | Image: iplt20.com

LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार के बाद आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नसीब हुई। लखनऊ में एमएस धोनी की किस्मत मुस्कुराई और सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट के हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने पुराने अंदाज में खेलते हुए CSK की जीत में अहम भूमिका निभाई।

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में माही ने 11 गेंदों पर 236.6 की शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 26 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वो जिस समय बैटिंग करने आए तब मैच फंसा हुआ था। धोनी ने 4 चौके और एक छक्का मारकर मैच का रुख बदल दिया। उन्हें इस दमदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, लेकिन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान CSK कप्तान ने कहा कि इस अवॉर्ड का हकदार मैं नहीं बल्कि कोई और है।

एमएस धोनी ने दिखाया बड़ा दिल

LSG बनाम CSK मैच के बाद जब ब्रॉडकास्टर ने एमएस धोनी से पूछा कि आपको याद है कि आपने आखिरी बार आईपीएल में कब मैन ऑफ द मैच जीता था ? इस सवाल का का जवाब देते हुए माही ने हंसते हुए कहा- मैं सोच रहा था कि उन्होंने मुझे मैन ऑफ द मैच क्यों दिया। मुझे लगता है कि नूर अहमद ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने और जडेजा ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।

एमएस धोनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतते ही एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया। वो इस लीग में 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद आईपीएल में कभी नहीं टूटेगा। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल 43 साल के हैं और जुलाई में वो अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।

Advertisement

LSG vs CSK Highlights: नूर-जडेजा की फिरकी में फंसा लखनऊ

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 166 रन बनाए। खराब फॉर्म से गुजर रहे ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की और इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। CSK की तरफ से रवींद्र जडेजा और नूर अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी कर लखनऊ को तेज गति से रन नहीं बनाने दिया। जडेजा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अफगान के स्पिनर नूर अहमद के खाते में भले ही विकेट नहीं आया लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए।

शेख रशीद ने किया प्रभावित

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन पहली बार अच्छी और तेज शुरुआत की। आईपीएल डेब्यू कर रहे शेख रशीद ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया। दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिडिल ओवरों में विकेट लेकर CSK पर दबाव बनाया, लेकिन एमएस धोनी ने आते ही मैच का रंग-रूप बदल दिया। उनके साथ शिवम दुबे ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई और 37 गेंदों पर 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: CSK vs LSG: लखनऊ में मुस्कुराई धोनी की किस्मत, पुराने तेवर देख पंत के उड़े होश, चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 07:13 IST