अपडेटेड 30 March 2025 at 18:28 IST

कौन हैं अनिकेत वर्मा? बचपन में सिर से उठा मां का साया, चाचा ने सबकुछ त्याग दिया, रुला देगी 'सिक्सर मशीन' की कहानी

SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली। उन्होंने 6 आसमानी छक्के जड़े।

Follow : Google News Icon  
Who is Aniket Verma lost his mother in childhood uncle sacrifice hits sixes at will against delhi capitals
कौन हैं अनिकेत वर्मा? | Image: iplt20.com

Who Is Aniket Verma: आईपीएल 2025 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे मुकाबले में SRH के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन बल्ले से जलवा दिखाएंगे। तीनों ने निराश किया, लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल के खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने भौकाल मचा दी। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने छक्कों की मानो प्रदर्शनी लगा दी। स्पिनर्स के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को देखकर कमेंटेटर्स से लेकर फैंस तक प्रभावित हो गए।

विशाखापत्तनम में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अभिषेक शर्मा लगातार तीसरी बार फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। आईपीएल 2025 के पहले शतकवीर ईशान किशन का बल्ला भी नहीं चला और वो दो रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की गाड़ी को बढ़ाने की जिम्मेदारी अनिकेत वर्मा ने अपने युवा कंधों पर ली और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया।

अनिकेत वर्मा ने की छक्कों की बरसात

जब अनिकेत शर्मा क्रीज पर आए तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम संकट में थी। ट्रेविस हेड भी 22 रन बनाकर आउट हो गए और SRH ने महज 37 रनों पर 4 विकेट खो दिए। उसके बाद अनिकेत ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया और धमाकेदार बैटिंग कर सनसनी मचा दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए।

अक्षर पटेल के ओवर में लूटे रन

23 साल के बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को आड़े हाथों लिया और उनके एक ओवर में दो लगातार छक्के और एक चौका जड़ा। अनिकेत ने कुलदीप यादव को भी छक्का मारा। 74 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 6 आसमानी छक्के जड़े और महफिल लूट ली।

Advertisement

कौन हैं अनिकेत वर्मा?

भोपाल के 23 वर्षीय अनिकेत वर्मा ने 2024 में हुए मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने छह पारियों में 273 रन बनाए, जिसमें 32 गेंदों पर एक धमाकेदार शतक और 25 छक्के शामिल हैं। इस दमदार प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया।

अनिकेत वर्मा ने ट्रायल में भी आक्रामक बैटिंग कर SRH के सपोर्ट स्टाफ का दिल जीत लिया। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में फ्रैंचाइजी ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें 30 लाख रुपये में खरीद लिया।

Advertisement

बचपन में सर से उठा मां का साया

आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले अनिकेत वर्मा की क्रिकेट जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही है। बचपन में ही उनके सिर से मां का साया उठ गया था और उनपर दुखों का पहाड़ टूटा। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में चाचा का सबसे अहम योगदान रहा। अनिकेत को अपने चाचा अमित वर्मा में एक ऐसा सहारा मिला, जिसने अपने भतीजे की क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। उन्होंने अनिकेत के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए कर्ज भी लिए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए अनिकेत शर्मा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, उसको देखते हुए लगता है आगे चलकर वो दुनियाभर में अपनी नई पहचान बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: नहीं मान रहे हार्दिक पांड्या, फिर दोहराई गलती तो BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना, क्या हो जाएंगे बैन?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 18:28 IST