अपडेटेड 30 March 2025 at 20:59 IST

घरेलू फायदा कौन नहीं लेना चाहता, पिचों के मसले पर बोले केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित

चंद्रकांत पंडित ने इस बात का समर्थन किया कि मेजबान टीम को घरेलू पिचों का फायदा मिलना चाहिये और कहा कि उन्हें भी ईडन गार्डंस पर इस तरह के फायदे की अपेक्षा है।

Follow : Google News Icon  
KKR players celebrate during a match.
KKR players celebrate during a match. | Image: AP

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने इस बात का समर्थन किया कि मेजबान टीम को घरेलू पिचों का फायदा मिलना चाहिये और कहा कि उन्हें भी ईडन गार्डंस पर इस तरह के फायदे की अपेक्षा है । कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जब से कहा है कि ईडन गार्डंस पर उन्हें अपने स्पिनरों को और मदद मिलने की उम्मीद थी , केकेआर के घरेलू मैदान की पिचों को लेकर चर्चा चल पड़ी है ।

पंडित ने रविवार को मीडिया से कहा ,‘‘ एक कोच , टीम प्रबंधन के तौर पर हम हमेशा चाहते हैं कि हम हर तरह की पिच पर खेलें । नियंत्रण क्यूरेटर के हाथ में होगा ।’’

पंडित ने इस मसले पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा कि केकेआर समेत कोई भी टीम यही चाहेगी कि घरेलू पिच उनके कौशल के अनुकूल हो । उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय मेरा फोकस अगले मैच पर है । मैं यह सोच ही नहीं रहा कि क्या होना चाहिये और किसके नियंत्रण में क्या है । लेकिन टीम प्रबंधन, कोच, कप्तान हम सभी चाहेंगे कि हमें पिच से मदद मिले ।’’

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल टीमों को घरेलू मैदानों पर अधिक मददगार पिचें मिलनी चाहिये, पंडित ने कहा ,‘‘ कौन इससे खुश नहीं होगा । यह सीधा सा जवाब है ।’’

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि अनुभवी हरफनमौला सुनील नारायण बीमारी से उबर चुके हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ सुनील सौ फीसदी फिट है । वह बीमारी से उबर गया है और कल से अभ्यास कर रहा है ।’’

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अनिकेत वर्मा? बचपन में सिर से उठा मां का साया, चाचा ने सबकुछ त्याग दिया, रुला देगी 'सिक्सर मशीन' की कहानी

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 20:59 IST