अपडेटेड 24 March 2025 at 23:15 IST

IPL 2025 में किस स्थान पर बैटिंग करेंगे बटलर? गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बताया

गिल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘सबसे पहले, हम सभी ने देखा है कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट और आईपीएल में क्या किया है।

Follow : Google News Icon  
Shubman Gill
Shubman Gill | Image: IPL/BCCI

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अपनी टीम के पहले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि इंग्लैंड के करिश्माई खिलाड़ी जोस बटलर को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि वह पारी का आगाज करें या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें।

गिल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘सबसे पहले, हम सभी ने देखा है कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट और आईपीएल में क्या किया है। मुझे लगता है कि पिछली श्रृंखला में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई समस्या है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने तय नहीं किया है कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, शायद हमें कल मैच के दौरान इसके बारे में पता चले, लेकिन मुझे लगता है कि 8-9 साल से वह आईपीएल खेल रहे हैं, वह अलग-अलग नंबर पर खेले हैं और उन्होंने अलग-अलग स्थान पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई समस्या है। ’’

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने पहले मैच में LSG को दिया धोखा! गंभीर, कोहली और रोहित के शर्मनाक रिकॉर्ड वाले क्लब में एंट्री

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 23:15 IST