अपडेटेड 4 June 2025 at 16:47 IST
RCB Victory Parade Live Streaming: जश्न मनाने बेंगलुरु पहुंची कोहली की टोली, कब और कहां देखें लाइव विक्ट्री परेड?
RCB Victory Parade Live Streaming: आईपीएल 2025 की चैंपियन आरसीबी की विक्ट्री परेड बेंगलुरु के विधान सौधा से शुरू होगी और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके घरेलू मैदान पर समाप्त होगी।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB Victory Parade Live Streaming: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के फैंस को यूं ही नहीं सबसे लॉयल फैंस कहते हैं। 18 सालों तक जितना मजाक इस टीम का उड़ाया गया, उतना और किसी का नहीं। लेकिन 3 जून, 2025 को सारे पुराने जख्म एक साथ भर गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल का अमृत चखा। अब चैंपियन बनने के एक दिन बाद यानि 4 जून को RCB की टीम अपने होमटाउन पहुंच चुकी है।
अपने सुपरस्टार विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों को देखने के लिए बेंगलुरू की सड़कों पर जनसैलाब देखने को मिला। सोशल मीडिया पर जश्न के कई वीडियो सामने आए हैं। अनुष्का शर्मा ने भी यादगार मोमेंट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें विराट कोहली के हाथ में ट्रॉफी है और वो बेहद खुश हैं।
कहां होगा RCB का विक्ट्री परेड?
आईपीएल 2025 की चैंपियन आरसीबी की विक्ट्री परेड बेंगलुरु के विधान सौधा से शुरू होगी और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके घरेलू मैदान पर समाप्त होगी।
कितने बजे शुरू होगी RCB की विक्ट्री परेड?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार RCB की विक्ट्री परेड 4 जून को शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे बजे तक होगी। आरसीबी की टीम बस पर सवार होकर फैंस के प्यार को स्वीकार करेगी।
Advertisement
RCB की विक्ट्री परेड को कहां देखें लाइव?
आरसीबी आईपीएल 2025 विक्ट्री परेड का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और जियो हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
RCB बनी आईपीएल 2025 की चैंपियन
आईपीएल 2025 के फाइनल की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए ब्लॉकबस्टर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद RCB की टीम खिताब जीतने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी 184 रन ही बना सकी। शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली और जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी, लेकिन 6 रन दूर रह गए। RCB की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 16:47 IST