
अपडेटेड 4 June 2025 at 12:48 IST
किस्मत हो तो ऐसी... पिछले 11 सालों में 9 बार एक ही घर में गई ट्रॉफी, IPL में इन 2 भाइयों का जलवा
IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आरसीबी फैंस को जश्न मनाने का मौका मिला।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। RCB को चैंपियन बनाने में अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का अहम योगदान रहा।

अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। क्रुणाल को आईपीएल 2025 के फाइनल का 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
Advertisement

क्रुणाल पांड्या दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने आईपीएल के फाइनल में 2 बार 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है। इससे पहले उन्होंने 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए ये कारनामा किया था।

आईपीएल में 'पांड्या ब्रदर्स' का बोलबाला रहा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले 11 सालों में हार्दिक और क्रुणाल ने 9 ट्रॉफी जीती है। RCB से पहले क्रुणाल मुंबई इंडियंस के साथ थे।
Advertisement

क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 4 ट्रॉफी जीती और अब RCB में आते ही टीम की किस्मत बदल दी और पहली बार चैंपियन बना दिया।

क्रुणाल के छोटे भाई हार्दिक पांड्या भले ही इस साल ट्रॉफी जीतने से चूक गए, लेकिन इससे पहले वो मुंबई इंडियंस के साथ 4 और गुजरात टाइटंस के लिए एक ट्रॉफी जीत चुके हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 12:48 IST