Advertisement
9 trophy in 11 years Krunal pandya and Hardik pandya real king of ipl

अपडेटेड 4 June 2025 at 12:48 IST

किस्मत हो तो ऐसी... पिछले 11 सालों में 9 बार एक ही घर में गई ट्रॉफी, IPL में इन 2 भाइयों का जलवा

IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आरसीबी फैंस को जश्न मनाने का मौका मिला।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। RCB को चैंपियन बनाने में अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का अहम योगदान रहा। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/6:

अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। क्रुणाल को आईपीएल 2025 के फाइनल का 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/6:

क्रुणाल पांड्या दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने आईपीएल के फाइनल में 2 बार  'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है। इससे पहले उन्होंने 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए ये कारनामा किया था। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/6:

आईपीएल में 'पांड्या ब्रदर्स' का बोलबाला रहा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले 11 सालों में हार्दिक और क्रुणाल ने 9 ट्रॉफी जीती है। RCB से पहले क्रुणाल मुंबई इंडियंस के साथ थे। 
 

/ Image: X/@hardikpandya7

Expand icon Description of the pic

5/6:

क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 4 ट्रॉफी जीती और अब RCB में आते ही टीम की किस्मत बदल दी और पहली बार चैंपियन बना दिया। 
 

/ Image: RCB

Expand icon Description of the pic

6/6:

क्रुणाल के छोटे भाई हार्दिक पांड्या भले ही इस साल ट्रॉफी जीतने से चूक गए, लेकिन इससे पहले वो मुंबई इंडियंस के साथ 4 और गुजरात टाइटंस के लिए एक ट्रॉफी जीत चुके हैं। 
 

/ Image: ANI Photo

पब्लिश्ड 4 June 2025 at 12:48 IST