अपडेटेड 22 March 2025 at 20:46 IST
IPL 2025 में मैच टाई होने पर क्या होगा? BCCI ने सुपर ओवर नियम में किया बड़ा बदलाव, अब ऐसे निकलेगा नतीजा
बीसीसीआई ने जो नए नियम बनाए हैं उसके अनुसार अगर कोई मैच टाई होता है तो सुपर ओवर की शुरुआत मैच खत्म होने के 10 मिनट के भीतर होनी चाहिए।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025 Super Over Rules: आईपीएल 2025 के आगाज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मेगा इवेंट के लिए नियम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इसमें से एक बदलाव सुपर ओवर नियम में भी किया गया है। टी20 क्रिकेट में हम देखते हैं कि अगर मैच बराबरी पर खत्म होता है तो सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकलता है। इस बार आईपीएल में सुपर ओवर के नियम और खासकर इसकी टाइमिंग में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
बीसीसीआई ने जो नए नियम बनाए हैं उसके अनुसार अगर कोई मैच टाई होता है तो सुपर ओवर की शुरुआत मैच खत्म होने के 10 मिनट के भीतर होनी चाहिए। अगर पहला सुपर ओवर भी बराबरी पर खत्म होता है तो इसके बाद वाला सुपर ओवर पांच मिनट के अंतराल पर शुरू होंगे।
10 ओवर बाद बदल जाएगा मैच का समीकरण!
आईपीएल 2025 में ओस के प्रभाव को कम करने के लिए बीसीसीआई ने एक नए नियम को लागू करने पर विचार-विमर्श किया है। दरअसल, आईपीएल में देखा गया है कि ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है। गेंद सॉफ्ट हो जाती है और गेंदबाजों को इससे मदद नहीं मिलती। बल्लेबाजों का काम आसान हो जाता है। इस दिक्कत से निपटने के लिए आईपीएल 2025 में दूसरी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
सबसे जरूरी बात ये है कि ये नियम सिर्फ दूसरी पारी में ही लागू किया जाएगा। बीसीसीआई के इस नियम के तहत दूसरी पारी में 10 ओवर खत्म होने के बाद गेंदबाजी टीम को एक नई गेंद दी जाएगी।
Advertisement
लार का इस्तेमाल कर सकेंगे गेंदबाज
आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने एक और नियम में बड़ा बदलाव करने पर विचार किया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटाने (BCCI to Lift Ban on Saliva) का फैसला किया है। ICC ने COVID-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी ये नियम लागू है, लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 में इस बैन को हटाने पर विचार किया है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 20:46 IST