अपडेटेड 22 March 2025 at 13:06 IST
KKR vs RCB: IPL 2025 के पहले मैच पर बारिश का साया! अगर कोलकाता में केकेआर और आरसीबी का मैच धुला तो क्या होगा?
KKR Vs RCB: आज से IPL 2025 शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा जिसपर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

KKR Vs RCB: क्रिकेट के चाहनेवालों के लिए उनका सबसे बड़ा त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) आज यानि 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bengaluru) आमने-सामने मैदान पर उतरेंगी। पूरी दुनिया इस रोमांचक मैच का दिल थामकर इंतजार कर रही है लेकिन ओपनिंग पर बादल मंडरा रहे हैं।
ऐसे में KKR Vs RCB मैच से पहले जान लेते हैं कि कोलकाता में मौसम कैसा है। गूगल वेदर के अनुसार, 22 मार्च को कोलकाता में सुबह हल्की बारिश होगी, लेकिन बाकी दिन बादल छाए रहेंगे। शाम को लगभग 6 बजे से 10 बजे के बीच जब IPL 2025 का ओपनर खेला जाएगा, तब बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना है।
KKR Vs RCB मैच पर फिरेगा बारिश का पानी?
मौसम का इतना खौफ है कि एक शाम पहले यानि 21 मार्च को बारिश के कारण ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कवर देखे गए। RCB की टीम भी बेंगलुरु में हल्की बारिश के चलते प्रैक्टिस सेशन नहीं कर पाई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) कोलकाता के अनुसार, आज शहर में तेज हवा, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश सारा खेल बिगाड़ सकती है।
दूसरी ओर एक्यूवेदर का अनुमान है कि 22 मार्च को कोलकाता में बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। इसका मतलब है कि IPL 2025 के पहले मैच की सुबह लगातार बारिश होगी। दोपहर बाद मौसम में बदलाव आएगा और धूप खिल सकती है।
Advertisement
बारिश में धुल गया KKR Vs RCB मैच तो क्या होगा?
IPL के ग्रुप स्टेज के किसी भी मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो KKR और RCB दोनों को एक-एक अंक मिलेंगे। हालांकि, उम्मीद तो यही है कि आज बारिश खेल का मजा किरकिरा ना करे।
आज का ओपनिंग मैच काफी रोमांचक होगा क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स तीन बार की चैंपियन है। पिछले साल भी KKR ने ही ट्रॉफी जीती थी। वहीं दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि शायद ‘ए साला कप नामदे’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 13:06 IST