अपडेटेड 23 April 2024 at 21:50 IST
IPL 2024: मुंबई के खिलाफ जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक, ब्रायन लारा ने तारीफ में कह दी ये बात
भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने IPL के मौजूदा सीजन में जबरदस्त वापसी की है। जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा है, जिसके बाद लारा ने उनकी तारीफ की है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: भारत के युवा सलामी बल्लेबाजी ने IPL के इस सीजन में पहला शतक जड़ दिया है। जायसवाल का ये शतक किसी और के खिलाफ नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया है। जायसवाल ने सोमवार को मुंबई के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।
यशस्वी जायसवाल की इस पारी ने पूरे क्रिकेट जगत को उनका दीवाना बना दिया। वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा भी जायसवाल की परिपक्वता से प्रभावित हुए हैं और उन्होंने इस युवा भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है।
जायसवाल को लेकर क्या बोले लारा?
ब्रायन लारा ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी की पारी प्रभावशाली थी, क्योंकि उन्होंने शॉट खेलने के लिए समय भी लिया और शानदार स्ट्राइक रेट बनाए रखकर अच्छा संतुलन बनाया। जायसवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए मौजूदा IPL का अपना पहला शतक जड़ा, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को जयपुर में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया।
Advertisement
लारा ने IPL ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बातचीत के दौरान कहा-
हां, खूबसूरत, लेकिन सच तो ये है कि वो अपना समय ले रहा है, गेंद के पीछे आकर खेल रहा है और वो उचित क्रिकेट शॉट खेल रहा है। उसके पास सभी चीजें हैं, उसे इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि जायसवाल ने सिर्फ 60 गेंदों पर 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए, जिसमें उन्होंने लेग साइड पर कई जानदार शॉट खेलने के अलावा आकर्षक कवर ड्राइव भी लगाए।
Advertisement
जायसवाल का शॉट सिलेक्शन लारा को आया पसंद
लारा ने जायसवाल के शॉट सिलेक्शन पर कहा-
जब आप गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं, यशस्वी के बारे में मुझे यही पसंद है। यह अच्छा समायोजन था, शानदार क्रिकेट शॉट, उन्होंने पूरी पारी का अच्छी तरह प्रबंधन किया। उन्होंने बहुत जिम्मेदारी, काफी परिपक्वता दिखाई है और मैं उसकी वापसी से बेहद खुश हूं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने भी काफी प्रभावित किया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और पंजा खोला। संदीप ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। लारा ने संदीप के इस प्रदर्शन की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा-
बहुत, बहुत बड़ा प्रभाव और इस बात का भी उल्लेख करना जरूरी है कि कुछ साल पहले संदीप को किसी टीम ने नहीं खरीदा था और वो एक वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में आए थे। वो मैदान पर हर लम्हें का लुत्फ उठा रहे हैं।
बता दें कि संदीप दो साल पहले नीलामी में नहीं बिके थे और राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा था और ये 30 वर्षीय खिलाड़ी इस भरोसे पर खरा उतर रहा है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 21:50 IST