अपडेटेड 6 April 2025 at 21:17 IST

'वेलकम मुफासा...' कीरोन पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह को गोद में उठाकर किया ऐसा स्वागत, VIDEO जीत लेगा दिल

जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में वापसी का वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें कीरोन पोलार्ड बुमराह को गोद में उठाकर उनका वेलकम कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah, Kieron Pollard
Jasprit Bumrah, Kieron Pollard | Image: X/@MIPaltan

Jasprit Bumrah Welcome in Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अभी तक 4 मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई है। ऐसे में मुंबई टीम अपने धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा याद कर रही थी।

पर कहते हैं न किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की साजिश में लग जाती है। ठीक कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई इंडियंस के साथ, मुंबई ने जसप्रीत बुमराह की वापसी की चाहत इतने दिल से की कि इस गेंदबाज को भी टीम में वापसी करनी ही पड़ी। जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में वापसी का वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें कीरोन पोलार्ड बुमराह को गोद में उठाकर उनका वेलकम कर रहे हैं।

वेलकम मुफासा...

मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह की वापसी का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह के साथ मुंबई इंडियंस में खेल चुके कीरोन पोलार्ड उन्हें गोद में उठाते हैं और वेलकम मुफासा बोलते है। सोशल मीडिया पर बुमराह की वापसी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बुमराह का हुआ टीम में ग्रैंड वेलकम

आपको बता दें कि जनवरी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुममराह को गेंदबाजी करते वक्त पीठ में ऐंठन की शिकायत हुई थी और वे मैदान से बाहर चले गए थे। बुमराह की ये चोट इतनी गंभीर थी कि वो तब से आज तक मैदान में वापसी नहीं कर पाए। इस बीच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुआ लेकिन बुमराह इनमें से किसी भी खेल का हिस्सा नहीं बन पाए थे सिर्फ अपनी चोट के कारण।

Advertisement

आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे बुमराह

अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के चार मुकाबले खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होने वाली है। बात करें बुमराह की वापसी की तो 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मुकाबले से पहले MI के हेड कोच हेला जयवर्धने ने मीडिया को जानकारी दी कि वे इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Uploaded image

क्या बोले MI के हेड कोच?

महेला जयर्वद्धने ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'वो (जसप्रीत बुमराह) उपलब्ध है और आज ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। RCB गेम के लिए उपलब्ध होना चाहिए। बुमराह कल रात आए। उन्होंने NCA के साथ अपना सेशन पूरा किया। उन्हें हमारे फिजियो को सौंप दिया गया है। वह आज गेंदबाजी कर रहे है, इसलिए सब ठीक है।'

Advertisement

मुंबई इंडियंस का अगला मैच कब?

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस में बुमराह की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- SRH vs GT: हैदराबाद में सनराइजर्स का काल बने मोहम्मद सिराज, पहले हेड और फिर अभिषेक शर्मा को भेजा पवेलियन

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 April 2025 at 21:17 IST