अपडेटेड 6 April 2025 at 20:41 IST
SRH vs GT: हैदराबाद में सनराइजर्स का काल बने मोहम्मद सिराज, पहले हेड और फिर अभिषेक शर्मा को भेजा पवेलियन
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स के लिए काल बनकर मैदान पर उतरे। इस दौरान सिराज ने आईपीएल में अपना 100 विकेट भी पूरा किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

SRH vs GT: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला रविवार, 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा। इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टािटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
SRH और गुजरात के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स के लिए काल बनकर मैदान पर उतरे। इस दौरान सिराज ने आईपीएल में अपना 100 विकेट भी पूरा किया।
सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का किया शिकार
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत करने के लिए गेंद को मोहम्मद सिराज के हाथों में थमाया। सिराज के सामने अभिषेक शर्मा थे जिन्होंने पहली गेंद पर सिंगल रन लिया। फिर स्ट्राइक पर आए ट्रेविस हेड। ट्रेविस हेड ने सिराज के खिलाफ इस ओवर में दो चौके लगाए लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने उनको अपने जाल में फंसा लिया। ट्रेविस हेड ने मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन सांई सुदर्शन ने वहां जबरदस्त कैच पकड़ा और सिराज को इस मैच में अपनी पहली सफलता मिल गई।
पावरप्ले के आखिरी ओवरक में अभिषेक को किया आउट
फिर सिराज पावरप्ले का आखिरी ओवर यानी पांचवां ओवर करने आए। सिराज ने इस ओवर में शिकार किया। अभिषेक पर सिराज का खौफ साफ दिख रहा था। उन्होंने पहले तो सिराज की दो गेंदों डॉट छोड़ दी फिर ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने अभिषेक को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट करवाया। ट्रेविस हेड 8 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए।
Advertisement
सिराज ने IPL में पूरे किए 100 विकेट
हेड और अभिषेक को आउट करने के साथ ही मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। ये कारनामा उन्होंने 97 मैचों में किया। इससे पहले सिराज सात सालों से आरसीबी की ओर से खेलते थे पर इस बार ऑक्शन में जब RCB ने सिराज के लिए बोली नहीं लगाई तो गुजरात ने इस गेंदबाज को 12.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया। मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की Playing XI-
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी
Advertisement
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 April 2025 at 20:33 IST