अपडेटेड 22 April 2024 at 07:34 IST
विराट कोहली के विकेट पर बवाल! सिद्धू ने कहा- सीना ठोक के नॉट आउट, आकाश-पठान क्या बोले?
Virat Kohli Wicket: विराट कोहली एक हाई फुल टॉस पर कैच आउट हुए। उन्हें लगा कि नो बॉल करार दी जाएगी, लेकिन थर्ड अंपायर ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसे सही माना।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virat Kohli Out or Not: आईपीएल 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 1 रन से हरा दिया। दिल की धड़कने तेज कर देने वाले मुकाबले में RCB ने अंतिम गेंद तक लड़ाई लड़ी लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। जी हां, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक हाई फुल टॉस पर कैच आउट हुए। उन्हें लगा कि ये नो बॉल करार दी जाएगी, लेकिन थर्ड अंपायर ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसे लीगल गेंद मानी और कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
अंपायर के इस निर्णय के बाद विराट कोहली अपना आपा खो बैठे। उन्होंने पहले अंपायर की क्लास लगाई और फिर ड्रेसिंग रूम के पास बल्ला पटका और डस्टबिन पर हाथ मारा। केकेआर के खिलाफ हार के बाद आरसीबी फैंस का गुस्सा और बढ़ गया है और वो सोशल मीडिया के जरिए अंपायर को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
विराट कोहली के विकेट पर बवाल!
आईपीएल 2024 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में खुलकर अपनी राय दी है। विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सीना ठोक कर कहता हूं कि ये नॉट आउट है।
वहीं, उनके साथी कमेंटेटर और पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने इसे फेयर बॉल माना। इरफान ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि BCCI ने इस बार सभी खिलाड़ियों की फोटो ली है और लंबाई नापा है। कमर के ऊपर की गेंद को नो बॉल माना जाता है, लेकिन यहां विराट कोहली क्रीज से आगे खड़े थे, गेंद स्लो थी इसलिए डीप हो रही थी। अगर वो क्रीज में रहते तो गेंद उनके कमर के नीचे रहती और इसलिए थर्ड अंपायर ने इसे लीगल डिलीवरी करार दिया।
Advertisement
इरफान पठान की तरह लोकप्रिय हिन्दी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी विराट कोहली के विकेट को सही माना। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों की लंबाई नाप ली है और टेक्नोलॉजी की सहायता लेकर चेक करने के बाद उन्हें आउट दिया गया और मेरे हिसाब से कोहली आउट थे।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 07:34 IST