अपडेटेड 28 April 2025 at 18:49 IST
कौन है ये ताकतवर आदमी? जिसके कदमों में गिरे विराट कोहली, RCB की जीत के बाद पैर छूकर लिया आशीर्वाद, VIDEO जीत रहा दिल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली आक्रामक मोड में दिखे, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी जमकर तारीफ हो रही है
- खेल समाचार
- 2 min read

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। घर से बाहर लगातार 6 मैच जीतने के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को इस स्थिति तक पहुंचाने में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अहम योगदान रहा है। DC के खिलाफ मैच में भी कोहली ने 51 रनों की कीमती पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतकर पिछली हार का बदला भी लिया। पूरे मुकाबले के दौरान विराट कोहली आक्रामक मोड में दिखे, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किंग कोहली एक इंसान के कदमों में झुके और उनसे आशीर्वाद लिया।
विराट कोहली ने कोच के छूए पैर
ये इंसान कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा हैं। कोहली को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके कोच का अहम रोल रहा है। क्रिकेट की तमाम उपलब्धियों को हासिल करने के बाद भी विराट कोहली अपने बचपन के कोच का सम्मान करना नहीं भूले हैं। ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने बीच मैदान पर कोच राजकुमार शर्मा से आशीर्वाद लिया है। वो जब भी दिल्ली में खेलते हैं तो उनके कोच वहां जरूर मौजूद होते हैं और कोहली हमेशा उनके आगे झुककर आशीर्वाद लेते हैं। DC बनाम RCB मैच के बाद का एक लम्हा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप
विराट कोहली ने भले ही T20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है, लेकिन इस फॉर्मेट में उनका जलवा बरकरार है। 36 की उम्र में भी वो युवाओं को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। आईपीएल 2025 में RCB की गाड़ी जीत के पथ पर दौड़ रही है और इसमें कोहली का अहम योगदान रहा है। स्टार बल्लेबाज ने अभी तक खेले गए 10 मैचों में 63.29 की औसत से 443 रन बनाए हैं। वो फिलहाल आईपीएल 2025 के टॉप स्कोरर हैं और उनके सिर पर ऑरेंज कैप है। RCB के स्टार बल्लेबाज इस सीजन अभी तक 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 18:49 IST