अपडेटेड 28 April 2025 at 10:54 IST
राहुल के पास गए विराट कोहली और फिर... किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा ऐसे लेंगे बदला, VIDEO वायरल
Virat Kohli-KL Rahul: DC बनाम RCB मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल RCB के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल से बात कर रहे थे। तभी पीछे से विराट कोहली आए और फिर...
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Celebration: आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को जीतकर आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से पिछली हार का बदला लिया। 10 अप्रैल को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए पहले एनकाउंटर में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 93 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई थी। मैच खत्म कर राहुल ने जिस अंदाज में जश्न मनाया था वो काफी चर्चा का विषय बना था।
अब बारी विराट कोहली की थी। तब केएल राहुल अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे थे और दिल्ली को जीत दिलाने के बाद मैदान पर बैट रखकर कहा था- 'ये मेरा मैदान है, इसको मेरे से बेहतर कोई नहीं जानता।' उनका 'कांतारा' वाला जश्न खूब वायरल हुआ था। विराट कोहली ने अब अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को पीटकर जिस अंदाज में जश्न मनाया, उसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी।
कोहली-क्रुणाल के बीच मैच जिताऊ साझेदारी
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बाला आग उगल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में RCB एक समय पर फंसी हुई थी, लेकिन जब तक क्रीज पर विराट थे, आरसीबी फैंस की उम्मीदें कायम थी। स्टार बल्लेबाज ने एंकर रोल निभाकर 51 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली एक छोर पर डटे रहे और दूसरी तरफ से क्रुणाल पांड्या ने आक्रामक रवैया अपनाकर सारा दबाव दिल्ली कैपिटल्स पर डाल दिया। दोनों के बीच 119 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। कोहली ने 47 गेंदों पर 51 और क्रुणाल ने 47 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली।
कोहली ने ऐसे लिया राहुल से बदला
मैच खत्म होने के बाद फैंस इंतजार में थे कि विराट कोहली किस अंदाज में जश्न मनाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगा था कि वो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राहुल को उन्हीं के अंदाज में जवाब देंगे। विराट कोहली ने किया भी ऐसा ही, लेकिन स्टाइल थोड़ा अलग था।
Advertisement
DC बनाम RCB मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल RCB के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल से बात कर रहे थे। तभी पीछे से विराट कोहली आए और केएल राहुल के 'कांतारा' वाले जश्न को री-क्रीऐट किया। ये सबकुछ हंसी-मजाक में हो रहा था। इसके बाद कोहली ने राहुल के कंधे पर हाथ रखा और दोनों में कुछ बातचीत होने लगी। फैंस को तो लगा था कि विराट कोहली दिल्ली में जीत के बाद तेवर दिखाएंगे और आक्रामक तरीके से केएल राहुल को जवाब देंगे, उन्होंने जश्न तो मनाया, लेकिन सबकुछ मजाक में किया और उनके चेहरे पर मुस्कान थी।
पॉइंट्स टेबल के शिखर पर RCB
आईपीएल 2025 में दूसरों को उनके घर पर कैसे हराना है, ये कोई आरसीबी से पूछे। रजत पाटीदार की टीम घर से बाहर लगातार 6 मैच जीत चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस सीजन अपनी 7वीं जीत हासिल की और वो अब पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गए हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 10:46 IST