अपडेटेड 5 May 2024 at 06:38 IST
चीते की चाल, बाज की नजर और कोहली के थ्रो पर शक नही करते,शाहरुख को आउट कर अनुष्का को दी फ्लाइंग KISS?
कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ती और शाहरुख कान को किया थ्रो आउट। कोहली का मैच देखने के लिए अनुष्का भी आई हैं। तो क्या कोहली ने उन्हें दी फ्लाइंग KISS?
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Flying kiss: आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में आरसीबी और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने हैं। आरसीबी ने इस मुकाबले से पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 147 रन के स्कोर पर पूरी गुजरात टाइटंस की टीम को समेट दिया।
गुजरात टाइटंस की ओर से जिस वक्त शाहरुख खान और राहुल तेवतिया मैदान पर थे आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऐसी फुर्ती दिखाई की गुजरात की टीम चारों खाने चित्त हो गई और आरसीबी के खिलाड़ी कोहली की फुर्ती को देखकर दंग रह गए।
मैच देखने अनुष्का भी पहुंची
इस मैच में विराट कोहली की शानदार फील्डिंग का नजारा भी देखने को मिला जिसमें उन्होंने गुजरात टीम के बल्लेबाज शाहरुख खान को अपने एक शानदार थ्रो पर वापस लौटने का कोई मौका नहीं दिया। कोहली ने इस विकेट का जश्न भी काफी अलग तरह से मनाया जिसमें उन्होंने फ्लाइंग किस का इशारा किया। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि कोहलीने फ्लाइंग किस अनुष्का के लिए किया क्योंकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में अनुष्का शर्मा भी आज दर्शक दीर्घा में बैठी नजर आईं।
कोहली ने चीते सी फुर्ती दिखाई और शाहरुख को किया थ्रो आउट
गुजरात टाइटंस की टीम की इस मैच में शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने 80 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शाहरुख खान का साथ देने मैदान पर उतरे राहुल तेवतिया ने संभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश की। आरसीबी की तरफ से 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए विजयकुमार व्याशक की चौथी गेंद पर तेवतिया ने हल्के हाथों से ऑफ साइड की तरफ खेला जिसके बाद शाहरुख खान एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े, उसी दौरान वहां पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए गेंद को एक हाथ से पकड़ने के साथ सीधे उसे नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ थ्रो कर दिया। ऐसे में शाहरुख खान जब तक पीछे मुड़कर वापस अपनी क्रीज पर पहुंचते गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी और उन्हें रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। विराट कोहली ने तीसरे अंपायर का फैसला बड़ी स्क्रीन पर आने के बाद फ्लाइंग किस का भी इशारा करते हुए शाहरुख खान के इस विकेट का जश्न मनाया।
Advertisement
आरसीबी के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
अब तक इस सीजन खराब गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर आलोचना का शिकार हो रही आरसीबी टीम के गेंदबाजों का इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें मोहम्मद सिराज ने जहां अपने 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए तो वहीं यश दयाल और विजयकुमार व्याशक भी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आया।
यह भी पढ़ें- हार्दिक की MI को अब ऊपर वाले पर ही करना होगा भरोसा, Playoff में पहुंचने का ये है मुश्किल समीकरण - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 May 2024 at 22:50 IST