अपडेटेड 26 May 2025 at 11:52 IST

आंखें तो बिल्कुल... जहीर या सागरिका, किसपर गया है बेटा? विराट कोहली ने देखी फतेह सिंह खान की पहली झलक, VIDEO वायरल

Virat Kohli-Zaheer Khan: सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही वीडियो में देख सकते हैं कि जहीर खान पहले विराट कोहली को गले से लगाते हैं और फिर अपने फोन में बेटे की तस्वीर दिखाते हैं। जहीर के जिगर के टुकड़े को देखकर कोहली की आंखें खुली की खुली रह जाती है।

Follow : Google News Icon  
virat kohli seen zaheer khan and Sagarika son fateh singh khan photo ahead of rcb vs lsg match video viral
विराट कोहली ने देखी जहीर के बेटे की तस्वीर | Image: @LucknowIPL/Instagram

Virat Kohli-Zaheer Khan: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। मंगलवार (27 मई) को इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है। LSG ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें फ्रेंचाइजी के मेंटॉर जहीर खान और RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बातचीत करते दिख रहे हैं।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और विराट कोहली एक दूसरे के बेहद करीबी माने जाते हैं। कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अनुष्का शर्मा के साथ उनकी लव लाइफ को गाइड करने में जहीर का अहम रोल रहा है। हाल ही में जहीर खान के घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी थी। उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया था।

कोहली ने देखी जहीर के बेटे की तस्वीर

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही वीडियो में देख सकते हैं कि जहीर खान पहले विराट कोहली को गले से लगाते हैं और फिर अपने फोन में बेटे की तस्वीर दिखाते हैं। जहीर के जिगर के टुकड़े को देखकर कोहली की आंखें खुली की खुली रह जाती है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ये जानना चाहते हैं कि जहीर खान के बेटे का चेहरा कैसा है? वो अपने पापा पर गया है, या मम्मी पर? विराट कोहली ने तस्वीर देखते हुए इसका भी खुलासा कर दिया।

कैसे दिखते हैं फतेह सिंह खान?

जहीर खान के बेटे का नाम फतेह सिंह खान है। 16 अप्रैल, 2025 को उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने एक पोस्ट के जरिए बेटे की पहली झलक दिखाई थी। अब विराट कोहली ने जहीर के फोन पर फतेह सिंह खान की तस्वीर देख ली है। नन्हे जहीर को देखकर किंग कोहली बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वो उसमें खुद को भी कनेक्ट कर रहे हैं, क्योंकि उनके घर में भी नन्हा बेटा है जिसका नाम अकाय है।

Advertisement

जहीर खान के बेटे की तस्वीर को देखकर विराट कोहली ने कहा, ''मिस्टर फतेह सिंह खान, कैसा चल रहा है सब? किसपर गया है, मिक्स? अरे आंखें तो बिल्कुल आपके जैसी है।'' इस बीच दोनों एक दूसरे से हंसी-मजाक करते दिखे। ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री ले ली है, लेकिन इस बार वो पॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 में फिनिश करना चाहेंगे। पिछले 4-5 सालों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो RCB की टीम प्लेऑफ में तो पहुंच जाती है, लेकिन एलिमिनेटर में उन्हें हार का सामना करना पड़ता है। रजत पाटीदार एंड कंपनी इस साल इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी। उनके पास टॉप-2 में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। अगर वो लखनऊ को हराने में कामयाब होती है तो टॉप-2 में उनकी सीट पक्की हो जाएगी। बता दें कि टॉप-2 में जगह बनाने वाली टीम को दो मौके मिलते हैं। इसके अलावा क्वालीफायर में जीतने के बाद सीधे फाइनल की टिकट मिलती है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: CSK ने जाते-जाते RCB पर किया बड़ा एहसान, अब भी टॉप-2 में नहीं पहुंचे तो हो सकता है भारी नुकसान, समझें पूरा समीकरण

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 11:52 IST