अपडेटेड 26 May 2025 at 08:41 IST

CSK ने जाते-जाते RCB पर किया बड़ा एहसान, अब भी टॉप-2 में नहीं पहुंचे तो हो सकता है भारी नुकसान, समझें पूरा समीकरण

IPL 2025 Top 2: आईपीएल के बीच RCB और CSK फैंस के बीच अलग ही टशन देखने को मिलती है। इस सीजन भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सीएसके फैंस को दो बार हराकर गहरा जख्म दिया हो, लेकिन एमएस धोनी की टीम ने जाते-जाते आरसीबी पर बड़ा एहसान कर दिया।

Follow : Google News Icon  
csk win against Gujarat titans Benefit rcb know top 2 scenario for Punjab kings and Mumbai indians
टॉप-2 में कैसे पहुंचेगी RCB? समझें पूरा समीकरण | Image: iplt20.com

IPL 2025 Points Table: आईपीएल के बीच RCB और CSK फैंस के बीच अलग ही टशन देखने को मिलती है। इस सीजन भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सीएसके फैंस को दो बार हराकर गहरा जख्म दिया हो, लेकिन एमएस धोनी की टीम ने जाते-जाते आरसीबी पर बड़ा एहसान कर दिया। जी हां, रविवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से रौंद दिया जिससे CSK फैंस से ज्यादा खुशी RCB के समर्थकों को हुई होगी।

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमों का तो पता चल गया है, लेकिन टॉप-2 की रेस में कौन बाजी मारेगा, इसपर सस्पेंस अभी तक बरकरार है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जाते-जाते गुजरात टाइटंस का खेल बिगाड़ दिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर ऐसा एहसान कर दिया जिससे उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी की भूख पूरी हो सकती है।

CSK की जीत से RCB गदगद

सोमवार को अगर गुजरात टाइटंस जीत जाती तो टॉप-2 में उनकी जगह पक्की हो जाती, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने शुभमन गिल एंड कंपनी के मंसूबे पर पानी फेर दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 230 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 147 रनों पर सिमट गई और ग्रुप स्टेज में उनका सफर 18 अंक पर ही खत्म हो गया। CSK की जीत से आरसीबी को जबरसदत फायदा हुआ है, क्योंकि अब उनकी किस्मत का फैसला वो खुद कर सकते हैं।

टॉप-2 में कैसे पहुंचेगी RCB?

आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज में अब सिर्फ दो मैच बाकी है। दिलचस्प बात ये है कि अभी तक ये पता नहीं चला है कि टॉप-2 में कौन सी टीम है। इस रेस में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर है। शुभमन गिल की टीम का सफर 18 पॉइंट पर समाप्त हो चुका है। वहीं, RCB मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। अगर इस मैच में RCB को जीत मिलती है तो टॉप-2 में उनकी जगह कन्फर्म हो जाएगी।

Advertisement

पंजाब और मुंबई की टक्कर

सोमवार (आज) को पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो टॉप-2 में एंट्री ले लेगी। यानी क्रिकेट फैंस के लिए ये दो दिन पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर साबित हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि इस रेस में कौन बाजी मारता है। 

इसे भी पढ़ें: रांची में क्या करने वाले हैं MS Dhoni? रिटायरमेंट के सवाल पर दिया ऐसा गजब जवाब, सोशल मीडिया पर हंगामा; VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 08:41 IST