अपडेटेड 26 May 2025 at 07:23 IST

रांची में क्या करने वाले हैं MS Dhoni? रिटायरमेंट के सवाल पर दिया ऐसा गजब जवाब, सोशल मीडिया पर हंगामा; VIDEO वायरल

MS Dhoni On Retirement from IPL: एमएस धोनी की उम्र इस समय 43 वर्ष की है। 7 जुलाई, 2025 को वो 44 के हो जाएंगे। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या माही अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे या नहीं? ऊपर से आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।

Follow : Google News Icon  
ms dhoni epic reply on his retirement from ipl said will go to ranchi enjoy bike rides gt vs csk highlights
रिटायरमेंट पर MS Dhoni का बयान वायरल | Image: IPLT20.COM

MS Dhoni On Retirement from IPL: एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 का सफर समाप्त हो गया। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सीएसके ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हरा दिया। इसके बाद आया वो पल जिसे देखने के लिए लाखों फैंस अपने टीवी सेट से चिपके हुए थे। सवाल था कि क्या माही आईपीएल से संन्यास ले लेंगे या ये सफर आगे भी जारी रहेगा? हमेशा की तरह धोनी ने इस बार भी रिटायरमेंट के सवाल पर ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर फैंस खुश भी हुए और कन्फ्यूज भी।

एमएस धोनी की उम्र इस समय 43 वर्ष की है। 7 जुलाई, 2025 को वो 44 के हो जाएंगे। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या माही अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे या नहीं? ऊपर से आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। 5 बार की चैंपियन टीम इस सीजन पांच मैच भी नहीं जीत सकी। CSK ने 14 मुकाबले खेले, 4 में जीत मिली जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा।

रिटायरमेंट पर MS Dhoni का बयान वायरल

GT बनाम CSK मैच के बाद जब ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले ने विनिंग कैप्टन एमएस धोनी को बातचीत के लिए बुलाया तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबरदस्त शोर मची, लेकिन एक झटके में फैंस चुप भी हो गए क्योंकि उन्हें माही की बातें सुननी थी। हर्षा भोगले ने वो सवाल पूछ ही लिया, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एमएस धोनी ने रिप्लाई दिया

मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं। क्या करना है, यह तय करने की कोई जल्दी नहीं है। हर साल शरीर को फिट रखने के लिए और अधिक प्रयास करना होता है। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है, यह शीर्ष स्तर का क्रिकेट है। यह पेशेवर क्रिकेट है। आप हमेशा प्रदर्शन को ही गिन नहीं सकते। अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के कारण संन्यास लेने लगेंगे, तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे। यह देखना महत्वपूर्ण है कि आपमें कितनी भूख है और आप कितने फिट हैं। आप टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं। टीम को जरूरत है या नहीं, इसलिए मेरे पास पर्याप्त समय है। रांची वापस जाऊंगा, काफी समय से घर नहीं गया हूं, इसलिए कुछ बाइक राइड का आनंद लूंगा और फिर फैसला करूंगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मेरा सफर समाप्त हो गया है, ये भी नहीं कह रहा कि वापस आऊंगा। मेरे पास समय है। इस बारे में सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा।

CSK की जीत में चमके डेवाल्ड ब्रेविस

हिंदी में एक पुरानी कहावत है- देर से आया लेकिन दुरुस्त आया। आईपीएल 2025 में आधा सफर समाप्त होने के बाद CSK की टीम में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई। 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर बता दिया कि उन्हें मेगा ऑक्शन में ना खरीदना कितनी बड़ी गलती थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी ब्रेविस ने 23 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर CSK ने स्कोरबोर्ड पर 230 रनों का पहाड़ खड़ा किया और जवाब में गुजरात टाइटंस 147 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Team India Squad: BGT का हिस्सा रहे ये 7 खिलाड़ी हुए बाहर, 5 महीने में ही पूरी तरह बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 07:23 IST