अपडेटेड 26 March 2025 at 17:14 IST
'भाग जा...', ईडन गार्डन्स में घुसने वाले फैन ने विराट कोहली के बारे में बताई ऐसी बात, सुनकर फैंस का दिल हुआ गार्डन-गार्डन
आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी और केकेआर की भिड़ंत हुई जिसमें विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ उन्हें गले लगाने आ जाता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025, KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला गया था। इस मैच में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान जब विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर आए तो उनका एक फैन सिक्योरिटी घेरा तोड़ते हुए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में घुस गया।
उस फैन ने ईडन गार्डन्स का सुरक्षा घेरा तोड़ा और अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पहले तो गले लगाया और फिर उनके पैरों में जा गिरा। कुछ ही देर में सिक्योरिटी गार्ड्स इस फैन को बाहर ले गए। जिसके बाद उस फैन की ईडन गार्डन्स में एंट्री बैन हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फैन का नाम रितुपर्नो पखिरा है।
कोहली ने फैन से क्या कहा?
रितुपर्नो पखिरा ने विराट कोहली के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, 'जब मैंने उनके (विराट कोहली) पैर छुए तो सर ने मुझे उठाया। फिर मेरा नाम पूछा और कहा कि जल्दी से भाग जा। कोहली सर ने सुरक्षा कर्मियों से मुझे पकड़ने को कहा पर पीटने से मना कर दिया। उन्होंने मुझे ढंग से मैदान से बाहर ले जाने का निर्देश भी दिया।'
फैन ने आगे कहा कि, 'मैं किसी भी कीमत में मैदान के अंदर जाना चाहता था और मैनें खुद को इसके लिए तैयार भी कर रखा था। मुझे पकड़े जाने का कोई मलाल नहीं है। मैं खुश हूं कि मैं अपने प्लान में सफल रहा और अपने भगवान (विराट कोहली) के पैर छू सका।' इस हरकत के बाद से कोहली के फैन को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया और इस शर्त पर जमानत दी गई कि अब वे दोबारा से ईडन गार्डन्स में नहीं जा सकेंगे।
Advertisement
आरसीबी और चेन्नई का मुकाबला
आपको बता दें आरसीबी का अगला मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने लीग में अपने पहले मुकाबले जीते हैं यानी जो भी इस मैच को गंवाएगा उसे आईपीएल के 18वें सीजन की पहली हार मिलेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 17:14 IST