अपडेटेड 4 May 2025 at 16:26 IST
IPL 2025 के बाद धोनी का रिटायरमेंट तय! कोहली ने बीच मैदान सम्मान में ऐसा क्या किया? फैंस हुए हैरान
MS Dhoni- Virat Kohli: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद जब विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने हुए तो एक भावुक नजारा देखने को मिला।
- खेल समाचार
- 3 min read

MS Dhoni- Virat Kohli: आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ में एक कदम रख दिया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 213 रन खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने लड़ाई तो लड़ी, लेकिन 20 ओवरों में 211 रन ही बना सकी। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब RCB ने किसी एक सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार पटखनी दी है।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल बद से बदतर होते जा रहा है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अब तक खेले गए 11 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। ये कयास लगाई जा रही है कि इस सीजन के बाद 43 वर्षीय धोनी आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं। इस बीच RCB बनाम CSK मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद लगभग ये कन्फर्म हो गया है कि माही रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे।
धोनी के सम्मान में कोहली ने क्या किया?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद जब विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने हुए तो एक भावुक नजारा देखने को मिला। इस वीडियो को देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि आईपीएल में धोनी का अद्भुत सफर का अंत नजदीक है। ब्रॉडकास्टर स्टारस्पोर्ट्स ने जो तस्वीर शेयर किया है उसमें लिखा है- वन लास्ट टाइम?
मैच खत्म होने के बाद जब RCB और CSK के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब विराट कोहली ने धोनी के सम्मान में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हैं। धोनी से हाथ मिलाने से पहले कोहली ने अपनी कैप उतार दी। वैसे तो जूनियर खिलाड़ी अक्सर सीनियर खिलाड़ी के सम्मान में अपनी कैप उतारते हैं, लेकिन ये लम्हा खास था। दोनों ने एक दूसरे को जिस तरह से देखा, उससे ये अंदाजा लग गया कि आईपीएल में दोनों की ये अंतिम मुलाकात है।
Advertisement
रोमांचक मैच में RCB ने CSK को हराया
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने सीजन की 7वीं फिफ्टी ठोककर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। स्टार बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंतिम ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने जलवा दिखाया और महज 14 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर सनसनी मचा दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की शानदार पारी खेली। जडेजा ने भी 77 रन बनाए, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स टारगेट से 2 रन दूर रह गई।
इसे भी पढ़ें: यश दयाल फिर बने CSK के लिए 'काल', शानदार आखिरी ओवर डाल RCB को दिलाई जीत, Points Table की बदली तस्वीर
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 16:26 IST