अपडेटेड 29 March 2025 at 17:09 IST

धोनी को लगाया गले फिर CSK के इस खिलाड़ी से भिड़ गए विराट कोहली, बीच मैदान उंगली दिखाकर क्या कहा? VIDEO वायरल

CSK vs RCB: जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब खलील अहमद ने उन्हें आंखें दिखाई, लेकिन मैच खत्म होने के बाद वो मुसीबत में फंस गए।

Follow : Google News Icon  
virat kohli fight with Khaleel ahmed video viral after csk vs rcb match know the reason
खलील अहमद से क्यों भिड़ गए विराट कोहली? | Image: X

IPL 2025 CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक दो जीत हासिल कर ली है। शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से हराकर 17 सालों के सूखे का अंत किया। 2008 के बाद पहली बार RCB चेन्नई के किले को भेदने में सफल रही। मैच के बाद भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे एमएस धोनी और विराट कोहली ने एक दूसरे को गले लगाया और ड्रेसिंग रूम में कुछ बातचीत भी की।

विराट कोहली और एमएस धोनी का प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी को पहले उंगली दिखा रहे हैं और फिर उनसे कुछ बातचीत कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

खलील अहमद और कोहली की टक्कर?

CSK बनाम RCB के बीच हुए मैच में तेज गेंदबाज खलील अहमद और विराट कोहली के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। खलील पूरे जोश में गेंदबाजी करते दिखे और उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाते हुए RCB के दोनों ओपनर्स फिलिप साल्ट और कोहली को आंखें भी दिखाई। एक गेंद पर उन्होंने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज को चकमा भी दिया और LBW की अपील किए बिना जश्न मनाने लगे। धोनी को मनाने के बाद CSK ने DRS लेने का फैसला किया, लेकिन रीप्ले देखकर पता चला कि विराट कोहली आउट नहीं हैं।

आरसीबी के खिलाफ मैच में खलील अहमद ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर एक विकेट चटकाए। पहले ओवर में उन्होंने विस्फोटक ओपनर फिलिप साल्ट से जाकर कुछ कहा भी। वहीं, विराट कोहली के खिलाफ भी वो तेवर दिखाने में पीछे नहीं हटे और जमकर आंखें दिखाई। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद वो मुसीबत में फंस गए, जब उनका सामना कोहली से हुआ।

Advertisement

कोहली ने खलील को दिखाई उंगली

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि विराट कोहली CSK के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मस्ती कर रहे हैं। इसी बीच उनकी नजर खलील अहमद पर पड़ी, जिन्होंने मैच के दौरान उन्हें आंखें दिखाई थी। फिर क्या था, कोहली ने उन्हें बुलाया और दूर से ही उंगली दिखानी शुरू कर दी। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे विराट कोहली मजाक में ही बोल रहे हैं कि अगले मैच में मिलना तू, बताता हूं मैं। बातचीत के दौरान खलील अहमद के चेहरे पर मुस्कान थी और वो कोहली को कुछ समझाते दिखे।

17 सालों बाद RCB को चेन्नई में मिली जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू नए कप्तान रजत पाटीदार के अंदर बिल्कुल अलग नजर आ रही है। RCB ने पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर पर धोया और फिर चेन्नई में जाकर 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद CSK को हराया। कप्तान रजत पाटीदार ने बल्ले से धमाका किया और 51 रनों की कीमती पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 अहम विकेट चटकाए। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: NZ vs PAK: कौन हैं मुहम्मद अब्बास? लाहौर में जन्में खिलाड़ी ने लगाई पाकिस्तान की वाट, डेब्यू पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 17:09 IST