अपडेटेड 29 March 2025 at 17:14 IST
NZ vs PAK: कौन हैं मोहम्मद अब्बास? लाहौर में जन्में खिलाड़ी ने लगाई पाकिस्तान की वाट, डेब्यू पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले ODI में ऑलराउंडर मोहम्मद अब्बास को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

New Zealand vs Pakistan , 1st ODI: न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा समय खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। T20I सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त के बाद जब टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई तो पाक फैंस को लगा कि अब उनकी टीम धमाल मचाएगी, लेकिन युवाओं से भरी न्यूजीलैंड की टीम ने उन्हें पहले वनडे में बुरी तरह से रौंद दिया।
शनिवार को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए पहले ODI में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ब्लैककैप्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 44 ओवरों में 271 रन बनाकर ढेर हो गई।
मोहम्मद अब्बास ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है। नेपियर में खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर मोहम्मद अब्बास को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को तहस-नहस करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए मोहम्मद अब्बास ने महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। लाहौर में जन्में मोहम्मद अब्बास ODI डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
अब्बास ने क्रुणाल पांड्या को छोड़ा पीछे
एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड इससे पहले भारत के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 26 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी। मोहम्मद अब्बास ने 24 गेंदों पर ये बड़ा कारनामा कर पाकिस्तानी टीम में हड़कंप मचा दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
Advertisement
कौन हैं मोहम्मद अब्बास?
बता दें कि मोहम्मद अब्बास का जन्म 2003 में हुआ था। उनके पिता अजहर अब्बास पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। अब्बास जब एक साल के थे तब उनका परिवार न्यूजीलैंड में जाकर सेटल हो गया था। मोहम्मद अब्बास के पिता फिलहाल न्यूजीलैंड की घरेलू टीम वेलिंगटन फायरबर्ड्स के सहायक कोच हैं। मोहम्मद अब्बास ने पिछले एक साल में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब्बास ने 21 मैच खेले हैं और 1300 से अधिक रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें: जोश-जोश में होश खो बैठे खलील अहमद, कोहली को बिना आउट किए मनाया जश्न, फिर धोनी ने किया कुछ ऐसा; VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 16:02 IST