Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 11:38 IST

Virat Kohli Dance: जब बीच मैदान पर ठुमके लगाने लगे विराट कोहली, 'अंखियों से गोली मारे...' गाने पर किया डांस; VIDEO हुआ Viral

लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जब फील्ड के बाहर डीजे बज रहा था तब वो दुल्हे राजा फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए गए गाने,'अंखियों से गोली मारे...' पर विराट कोहली बीच मैच में ही डांस करने लगे थे। डीजे ने जैसे ही ब्रेक के दौरान ये गाना बजाया तब कोहली खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए और बीच मैदान में थिरकने लगे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
virat-kohli-dance-in-field
Virat Kohli Dance: जब बीच मैदान पर ठुमके लगाने लगे विराट कोहली, 'अंखियों से गोली मारे...' गाने पर किया डांस; VIDEO हुआ Viral | Image: X- Videograb

Virat Kohli Dance: विराट कोहली मैदान पर अपने आक्रामक खेल के साथ-साथ अपनी ऊर्जा और मस्ती भरे अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। IPL 2025 में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आरसीबी की इस जीत के बाद कोहली का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मशहूर बॉलीवुड गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ पर मैदान में ठुमक लगाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को कोहली का यह कूल और फन साइड खूब पसंद आ रहा है, और वीडियो को हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं। हालांकि ये वीडियो कल के क्वालीफाइंग मैच का नहीं है बल्कि ये लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान का वीडियो है।


गुरुवार को खेले गए क्वालिफाइंग मुकाबले में RCB ने पंजाब को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। आरसीबी इस जीत के साथ 9 साल के बाद आईपीएल के खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में जगह बना पाई है। इसके पहले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी के गेंदबाजों ने कप्तान रजत पाटीदार के फैसले को सही साबित करते हुए पंजाब को शुरुआती झटके देते हुए महज 38 रन के स्कोर पर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। इसका नतीजा हुआ कि पंजाब शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और महज 101 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। पूरे मैच के दौरान कोहली ही फील्ड सजाते हुए दिखाई दे रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मानों अभी भी कोहली ही कप्तानी कर रहे हो। इसके जवाब में आरसीबी ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 10 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। फिल साल्ट ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है विराट के डांस का वीडियो

वहीं इस बीच लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जब फील्ड के बाहर डीजे बज रहा था तब वो दुल्हे राजा फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए गए गाने,'अंखियों से गोली मारे...' पर विराट कोहली बीच मैच में ही डांस करने लगे थे। डीजे ने जैसे ही ब्रेक के दौरान ये गाना बजाया तब कोहली खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए और बीच मैदान में थिरकने लगे। विराट कोहली के डांस ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। मैदान पर उनका यह अंदाज़ बताता है कि वो क्रिकेट को जितना गंभीरता से लेते हैं, उतनी ही खुशी और जश्न के साथ खेल का आनंद भी लेते हैं। आपको बता दें कि ये आरसीबी का आखिरी लीग मैच था जिसमें मेजबान लखनऊ को आरसीबी ने 6 विकेट से हराया था। इस मुकाबले को जीतकर ही आरसीबी ने क्वालीफाइंग मुकाबले के लिए टॉप 2 टीमों में अपनी जगह बनाई थी।


ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली

विराट कोहली IPL 2025 में एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैचों में 55.81 की औसत से 614 रन बनाए हैं और यही प्रदर्शन उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में बनाए हुए है। आईपीएल के 18 सीजन में ये पांचवां मौका है जब विराट कोहली 600 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। हालांकि ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए कोहली को फाइनल मुकाबले में एक बड़ी, संभवतः शतकीय पारी खेलनी होगी। लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कतई मुश्किल नहीं लग रहा। उनकी टाइमिंग, फुटवर्क और मानसिक मजबूती से यह संकेत मिलते हैं कि वह बड़े मौकों पर बड़ा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।  फिलहाल RCB आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है, और फैंस को उम्मीद है कि कोहली न सिर्फ टीम को खिताबी जीत दिलाएंगे, बल्कि सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के रूप में भी उभरेंगे।

यह भी पढ़ेंः क्रिकेट खेलने के लिए मां को चकमा देते थे पंकज त्रिपाठी, सुनाया किस्सा

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 11:38 IST