अपडेटेड 30 May 2025 at 09:55 IST
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 9 साल बाद RCB आईपीएल के फाइनल में पहुंची और ट्रॉफी जीतने से एक जीत दूर रह गई है। बीती रात RCB vs PBKS मुकाबले में समां तब बंध गया, जब भोजपुरी के कमेंट्री बॉक्स में खुद 'माधव मिश्रा' यानी पंकज त्रिपाठी पहुंचे। जहां वो भोजपुरी भाषा में अपने बचपन और किक्रेट से जुड़े किस्से और यादें शेयर करते नजर आए।
पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सीरीज के पहले 3 एपिसोड 29 मई को जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम किए गए। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी को 'माधव मिश्रा' नाम के वकील के किरदार में देखा जाता है।
सीरीज के प्रमोशन के बीच पंकज त्रिपाठी आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 मुकाबले में पहुंचे, जहां वे भोजपुरी के कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए। इस दौरान एक्टर क्रिकेट से जुड़ी अपने बचपन की यादें साझा करते नजर आए। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि किस तरह वो बचपन में समेल के पेड़ को लेकर जाकर बढ़ई से बैट बनवाते थे। लकड़ी के बैट, बॉल और विकेट से वो क्रिकेट खेलते थे।
एक्टर ने यह भी बताया कि जब वो क्रिकेट खेलने के लिए जाने पर उनकी बहुत पिटाई होती थी। उनकी मां उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं देती थी। । पंकज ने बताया कि हम हाफ पैंट पहनकर रहते थे और टीशर्ट खिड़की से बाहर खेत में फेंक देते थे। मां को लगता था कि ये ऐसे तो बाहर जाएगा नहीं। हाफ पैंट पहनकर धीरे से गाना गाते हुए बाहर निकल जाते थे। तब हम बाहर निकलकर दौड़ कर पीछे जाकर टीशर्ट पहनकर सीधा खेलने निकल जाते थे।
IPL सीजन 18 का क्वालीफायर 1 मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। श्रेयस अय्यर की टीम सिर्फ 101 रनों पर ढेर हो गई। RCB ने केवल 10 ओवर में 8 विकेट रहते हुए आसानी से रन को चेज कर लिया। अब आज (30 मई) को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से होगा। क्वालीफायर 2 में जीतने वाली टीम RCB के साथ IPL 2025 का फाइनल खेलेगी।
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 09:55 IST