अपडेटेड 5 April 2025 at 22:11 IST
दिल्ली के खिलाफ CSK की पारी का हुआ हाल बेहाल; बीच मैच में सो गया चेन्नई का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे
CSK vs DC, IPL 2025: सीएसके और डीसी के मुकाबले के दौरान चेन्नई की पारी इतनी स्लो हो गई कि टीम का एक खिलाड़ी लाइव मैच के दौरान ही डगआउट में बैठे बैठे सो गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

CSK vs DC, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 25 रनों से हराया।
सीएसके और डीसी के मुकाबले के दौरान चेन्नई की पारी इतनी स्लो हो गई कि टीम का एक खिलाड़ी लाइव मैच के दौरान ही डगआउट में बैठे बैठे सो गया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं चेन्नई सुपर किंग्स का युवा खिलाड़ी वंश बेदी था। वंश बेदी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस ने उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया।
पॉइंट टेबल पर 8वें स्थान पर पहुंची चेन्नई
शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से अपने होम ग्राउंड पर करारी हार झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 25 रनों से हराकर जहां एक ओर लगातार तीसरी जीत हासिल की तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई को इस मैच में हार मिली और वे पॉइंट टेबल पर 8वें स्थान पर चली गई।
नहीं दिखी सीएसके की तेज-तर्रार बल्लेबाजी
दिल्ली द्वारा दिए गए 184 रनों के टारगेट के जवाब में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एक बार टीम के विकेट गिरने शुरु हुए तो ताश के पत्ते की तरह गिरते ही चले गए। बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेज-तर्रार बैटिंग की जरूरत थी लेकिन सीएसके की ओर से ऐसा कुछ होता दिखा नहीं जिसका नतीजा ये रहा कि टीम को 25 रनों से हार मिली।
Advertisement
सीएसके का खिलाड़ी डगआउट में सोता दिखा
ऐसे में जब मैच में दिल्ली अपना दबदबा बना रही थी और चेन्नई के बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहे थे, उस वक्त स्टेडियम में बैठे चेन्नई के फैंस हताश हो रहे थे। चेन्नई के युवा खिलाड़ी वंश बेदी तो टीम की बैटिंग से बेहद बोर हो गए और मैच के बीच में ही सो गए। जी हां, मैच के दौरान जब कैमरा चेन्नई के डगआउट की ओर गया तो रवींद्र जडेजा के बगल में बैठे वंश बेदी सोते नजर आए।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कुछ सेकेंड्स के बाद कैमरा की नजर तो वहां से हट गई लेकिन वंश की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उनकी सोने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगी। वंश की ये हालत चेन्नई की पारी को भी बयां कर रही थी। दिल्ली से मिले 184 रनों के टारगेट के आगे चेन्नई बेहद बेबस नजर आई।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 22:11 IST