अपडेटेड 20 April 2025 at 19:06 IST

14 साल में इतनी कुर्बानी? मटन-पिज्जा के शौकीन हैं वैभव सूर्यवंशी, मगर अब छूते भी नहीं, वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल डेब्यू पर सनसनी मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Vaibhav suryavanshi sacrifice for cricket do not eat mutton and pizza know the reason
मटन-पिज्जा क्यों नहीं खाते हैं वैभव सूर्यवंशी? | Image: X

Vaibhav Suryavanshi Diet: 14 साल की उम्र में ही अगर कोई खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में नाम बना ले, तो उसमें कुछ खास बात तो होगी। बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू पर ऐसा ट्रेलर दिखाया जिसे देखकर ये अंदाजा लग गया कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया और इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग शुरू हुई तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर 14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी पर टिकी थी। सामने थे अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, लेकिन वैभव ने गेंदबाज पर नहीं बल्कि गेंद पर फोकस किया और पहली गेंद पर ही 105 मीटर लंबा छक्का जड़कर बता दिया कि उनकी उम्र छोटी जरूर है, लेकिन जिगरा बहुत बड़ा है।

मटन-पिज्जा क्यों नहीं खाते हैं वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल डेब्यू पर सनसनी मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। फैंस उनके बारे में छोटी से छोटी जानकारी के लिए बेताब हैं। इस बीच 14 वर्षीय खिलाड़ी के कोच ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो मटन के शौकीन हैं। कोच ने कहा कि वैभव अभी बच्चे हैं इसलिए उन्हें पिज्जा भी बहुत पसंद है, लेकिन अब वो मटन और पिज्जा नहीं खाते हैं।

Advertisement

वैभव सूर्यवंशी के कोच ने आगे बताया कि उन्हें मटन खाना बहुत पसंद है, पहले हम उन्हें जितना भी मटन देते थे, वो खा जाता था, लेकिन अब बिल्कुल नहीं खाता है। इसके पीछे की वजह बताते हुए कोच ने कहा कि उसे चिकन-मटन खाना पसंद है और यही कारण है कि वो थोड़ा मोटा दिखता है।

कोच ने कहा कि अब वैभव सूर्यवंशी की डाइट प्लान से मटन और पिज्जा को हटा दिया गया है। ये सब उनके खेल के लिए किया गया है, ताकि उनकी फिटनेस सही रहे और वो बहुत आगे तक जाएगा।

Advertisement

कितनी है वैभव सूर्यवंशी की आईपीएल सैलरी

बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी महज 13 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचाई थी और यही से उन्हें पहचान मिली थी।

इसे भी पढ़ें: किसान पिता ने बेटे के लिए बेच दी जमीन, यूं ही नहीं आउट होकर रोने लगे वैभव सूर्यवंशी, रुला देगी संघर्ष की कहानी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 19:06 IST