अपडेटेड 20 April 2025 at 16:49 IST
किसान पिता ने बेटे के लिए बेच दी जमीन, यूं ही नहीं आउट होकर रोने लगे वैभव सूर्यवंशी, रुला देगी संघर्ष की कहानी
Vaibhav Suryavanshi: जब वैभव सूर्यवंशी का जन्म हुआ तो पिता ने क्रिकेट छोड़कर घर गृह-हस्ती चलाने के लिए काम धंधा शुरू किया। लेकिन वो इसमें भी सफल नहीं हुए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Vaibhav Suryavanshi Profile: वैभव सूर्यवंशी... ये नाम याद कर लीजिए, क्योंकि आने वाले समय में ये खिलाड़ी विश्व क्रिकेट पर राज कर सकता है। 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले से आते हैं। कहते हैं 'पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं।' वैभव सूर्यवंशी जब 5 साल के थे, तभी उनमें क्रिकेट को लेकर अलग जुनून देखने को मिली। पिता ने तभी मन बना लिया कि वो अपने बेटे को क्रिकेटर बनाएंगे, चाहे इसके लिए जितनी भी कुर्बानी देनी पड़े।
बिहार में क्रिकेट को लेकर क्रेज तो है लेकिन राज्य का क्रिकेट स्ट्रक्चर अभी भी बाकी जगहों की तुलना में बहुत खराब है। वैभव सूर्यवंशी के पिता ने भी क्रिकेटर बनने का सपना देखा था, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस समय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं मिली थी, जिसकी वजह से उनका सपना अधूरा रह गया। अब उनका बेटा पिता के सपने को पूरा करने में पूरी लगन से जुट गया है।
वैभव सूर्यवंशी के पिता ने बेची जमीन
वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। समस्तीपुर से थोड़ी दूर ताजपुर नाम की एक जगह है, जहां युवा खिलाड़ी का परिवार रहता है। जब वैभव 8 साल के थे तब वो अपने पिता के साथ रोज पटना प्रैक्टिस के लिए जाते थे। ये सफर आसान नहीं था। टूटी-फूटी सड़क पर रोज बस से 3 घंटे का सफर तय कर वैभव सूर्यवंशी प्रैक्टिस के लिए जाते थे और फिर रात में घर लौटते थे।
जब वैभव सूर्यवंशी का जन्म हुआ तो पिता ने क्रिकेट छोड़कर घर गृह-हस्ती चलाने के लिए काम धंधा शुरू किया। लेकिन वो इसमें भी सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने एक अखबार से जुड़कर पत्रकार की नौकरी की। जब वैभव सूर्यवंशी का चयन बिहार की टीम में हुआ तो उनके पिता के पास खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं थे। बेटे को क्रिकेट की दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने गांव की जमीन बेच दी। एक किसान के लिए खेत, उसका इज्जत होता है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी के पिता ने बेटे के लिए खेत की कुर्बानी दे दी।
Advertisement
वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का
शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को बड़े मंच पर दम दिखाने का मौका दिया। 14 साल के वैभव ने पहली गेंद पर ही 105 मीटर छक्का जड़कर बता दिया कि भले ही उनकी उम्र छोटी है, लेकिन गेंदबाज उन्हें बच्चा समझने की गलती ना करें। वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े। आउट होने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे, तब वो अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सके और रोने लगे। जाहिर है उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने इतनी छोटी उम्र में इतने संघर्ष के बाद ताजपुर से आईपीएल तक का सफर कैसे तय कर लिया। खैर, इस सफर की शुरुआत शानदार हुई है और उम्मीद है वैभव सूर्यवंशी इस सफर को और यादगार बनाएंगे।
इसे भी पढ़ें: PBKS vs RCB: बोझ बन गया था ये स्टार खिलाड़ी, आरसीबी ने कर दिया बाहर, पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 16:49 IST