अपडेटेड 28 April 2025 at 22:54 IST
वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से दिखाया 'तांडव', दुनिया हुई नतमस्तक, 35 गेंद पर शतक जड़ बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Vaibhav Suryavanshi: हिंदी में एक पुरानी कहावत है- देखन में छोट लगे घाव करे गंभीर। ये लाइन राजस्थान रॉयल्स के नए सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर बिल्कुल सटीक बैठती है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Vaibhav Suryavanshi IPL Century: हिंदी में एक पुरानी कहावत है- देखन में छोट लगे घाव करे गंभीर। ये लाइन राजस्थान रॉयल्स के नए सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। 14 साल के लड़के ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बता दिया कि डेब्यू पर तो उन्होंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया था, असली फिल्म तो अभी बाकी है। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोककर सनसनी मचा दी।
जब ईशांत शर्मा ने भारत के लिए डेब्यू किया था तब तक वैभव सूर्यवंशी का जन्म भी नहीं हुआ था। लेकिन 14 वर्षीय बिहार के लाल ने 37 साल के ईशांत के एक ओवर में 28 रन बनाकर बता दिया कि भले ही उनकी उम्र छोटी है, लेकिन गेंदबाज उन्हें हल्के में लेने की गलती बिल्कुल ना करे। वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर वो बड़ा कारनामा किया जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था।
वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ मचाई सनसनी
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का पहाड़ खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस टारगेट को मजाक बना दिया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा के एक ओवर में 28 और अपना डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जनत को 30 रन ठोककर स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। 38 गेंदों पर 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्के और 7 चौके जड़े।
वैभव सूर्यवंशी ने बनाया आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड
14 साल की उम्र में आईपीएल जैसे बड़े लीग में कदम रखने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपने तीसरे मैच में ही ऐसा कारनामा किया है, जिसे सालों तक फैंस नहीं भूलेंगे। वैभव ने 35 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड RCB के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2013 में 30 गेंदों पर ये कारनामा किया था। वैभव गेल के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 22:54 IST