अपडेटेड 19 April 2025 at 23:37 IST
वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर मचाई सनसनी, आउट होने के बाद फूट-फूटकर क्यों रोने लगे? VIDEO देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
आईपीएल डेब्यू पर सनसनी मचाने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी 34 रन बनाकर जब पवेलियन की ओर रवाना होने लगे तो वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और फूट-फूटकर रोने लगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Vaibhav Suryavanshi Crying: जिस उम्र में बच्चे को इस बात की टेंशन होती है कि 10वीं की परीक्षा में कितने नंबर आएंगे, उस उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट का बड़ा इम्तेहान पास कर लिया है। जी हां, 19 अप्रैल की तारीख, वैभव और उनका परिवार कभी नहीं भूलेगा। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को बड़े मंच पर उतारने का फैसला किया। 14 साल और 23 दिन के युवा खिलाड़ी ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़कर ये ऐलान कर दिया कि भले ही उनकी उम्र छोटी है, लेकिन गेंदबाज उन्हें बच्चा समझने की गलती ना करें।
वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर मचाई सनसनी
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया। रोमांचक मैच में भले ही राजस्थान रॉयल्स को हार मिली, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने आए वैभव ने पहली गेंद पर ही 105 मीटर छक्का जड़कर सनसनी मचा दी। पूरे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ उठी। डगआउट में बैठे दिग्गज खिलाड़ी और राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर राहुल द्रविड़ भी अपनी खुशी नहीं छिपा सके और वो भी दंग रह गए। वैभव यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक के बाद एक आकर्षक शॉट्स खेलकर महफिल लूट ली। वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान युवा बल्लेबाज ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। 34 रन की शानदार पारी खेलने के बाद वो स्टंप आउट हुए।
आउट होने के बाद क्यों रोने लगे वैभव सूर्यवंशी?
आईपीएल डेब्यू पर सनसनी मचाने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी अपने नन्हे-नन्हे पांव से ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तब वो अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सके। अभी वो डगआउट पहुंचे भी नहीं थे कि उनके आंखों से आंसू टपकने लगे। जाहिर है ये आंसू खुशी के रहे होंगे, लेकिन 14 साल का बच्चा इसे छिपाए भी तो कैसे?
Advertisement
वैभव सूर्यवंशी के लिए ये सबकुछ सपने जैसा होगा। 14 साल की उम्र, आईपीएल में बड़े-बड़े धुरंधरों के सामने डेब्यू और फिर सफर का शानदार आगाज। सपने को हकीकत में तब्दील होते देख वैभव अपने इमोशन पर काबू नहीं कर सके। पूरा स्टेडियम, राहुल द्रविड़, साथी खिलाड़ी उनके लिए ताली बजा रहा था। ये सब देख वैभव को विश्वास नहीं हुआ और वो रोने लगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी बने IPL के सबसे युवा खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 14 साल और 23 दिन की आयु में उन्होंने आईपीएल करियर का आगाज किया है। उम्मीद है कि उन्होंने जिस तरह से अपने करियर का आगाज किया है, अंजाम और धमाकेदार होगा। वैभव ने RCB के प्रयास राय बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2019 में 16 साल और 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 23:37 IST