अपडेटेड 14 April 2025 at 12:28 IST
DC vs MI: हार्दिक पांड्या के बल्ले में कुछ था क्या? मैच रोककर अंपायर ने की जांच, सामने आई बड़ी वजह
Hardik Pandya: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए तो अंपायर ने उनके बैट की जांच की।
- खेल समाचार
- 3 min read

Umpire Check Hardik Pandya Bat: आईपीएल 2025 में रविवार, 13 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए। दोपहर में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुआ और शाम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग देखने को मिली। दोनों मैचों में एक रोचक घटना हुई, जिसे देखकर फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे।
पहले RCB बनाम RR मैच के दौरान अंपायर ने शिमरन हेटमायर के बल्ले की जांच की और फिर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में अंपायर ने यही काम हार्दिक पांड्या के साथ भी किया। अब सवाल ये है कि आईपीएल 2025 के बीच अंपायर क्यों बल्लेबाजों के बैट की जांच कर रहे हैं? आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
अंपायर ने क्यों की हार्दिक के बल्ले की जांच?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए तो अंपायर ने उनके बैट की जांच की। दरअसल, ये सबकुछ आईपीएल के नियमानुसार ही किया गया है। नियमों के अनुसार बैट की चौड़ाई 4.25 इंच ( या 10.8 सेंटीमीटर) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बल्ले का किनारा 1.56 इंच ( या 4.0 सेंटीमीटर) और गहराई 2.64 इंच ( 6.7 सेंटीमीटर) तक होनी चाहिए। हार्दिक पांड्या का बल्ला इन सभी मानकों में सही साबित हुआ और इसलिए अंपायर ने उन्हें इसी बैट से खेलने की इजाजत दे दी। हालांकि, वो बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
रोमांचक मैच में जीती मुंबई इंडियंस
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 205 रन टांग दिए। ओपनर रयान रिकेल्टन ने 41, सूर्या ने 40 और तिलक वर्मा ने 59 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुन नायर और अभिषेक पोरेल के बीच 119 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई।
Advertisement
करण शर्मा बने जीत के हीरो
करुन नायर ने 40 गेंदों पर 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि, उनके आउट होते ही दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और मुंबई इंडियंस ने मैच में वापसी की। अनुभवी स्पिनर करण शर्मा ने अहम मौके पर 3 विकेट लेकर मैच का रंग-रूप बदल दिया। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर इस सीजन में दूसरी जीत हासिल की। वहीं, अक्षर पटेल की टीम का विजय अभियान आखिरकार टूट गया।
इसे भी पढ़ें: संजू मेरी धड़कन चेक करना... बल्लेबाजी करते-करते अचानक विराट कोहली को हुआ क्या? थम गई फैंस की सांसें! VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 12:28 IST