अपडेटेड 14 April 2025 at 11:14 IST

संजू मेरी धड़कन चेक करना... बल्लेबाजी करते-करते अचानक विराट कोहली को हुआ क्या? थम गई फैंस की सांसें! VIDEO वायरल

Virat Kohli Heart Beat: विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर संजू सैमसन के पास गए और कहा कि मेरी हार्टबीट चेक करना। मैदान पर ये दृश्य देखकर सब हैरान हो गए।

Follow : Google News Icon  
sanju samson checked virat kohli heartbeat fans shocked during rcb vs rr match in Jaipur
सैमसन ने चेक की कोहली की हार्टबीट | Image: X

Sanju Samson Checked Virat Kohli Heartbeat: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है। 36 साल की उम्र में भी वो चीते की रफ्तार से दौड़ते हैं। रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस मैच में विराट कोहली ने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में  बैटिंग करते-करते विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिससे थोड़ी देर के लिए उनके करोड़ों फैंस की धड़कनें तेज हो गई होगी। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

सैमसन ने चेक की कोहली की हार्टबीट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच जयपुर में खेला गया, जहां इस समय काफी गर्मी है। ऊपर से ये मुकाबला दोपहर में हुआ जिससे खिलाड़ियों की मुसीबत और बढ़ गई। यह घटना RCB की बैटिंग पारी के 15वें ओवर में हुई। चौथी गेंद पर दो रन भागने के बाद विराट कोहली थोड़े मुश्किल में  दिखे। ऐसा लगा जैसे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वो तुरंत राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर संजू सैमसन के पास गए और कहा कि 'मेरी हर्ट रेट चेक करना। मैदान पर ये दृश्य देखकर सब हैरान हो गए।

इस दौरान विराट कोहली ने अपने सीने पर हाथ भी रखा हुआ था। संजू ने कोहली के सीने पर हाथ रखकर उनकी दिल की धड़कन चेक की और कहा कि सब ठीक लग रहा है। जब अंपायर ने कोहली से पूछा कि आपको कोई दिक्कत है तो उन्होंने कहा कि नहीं, मैं ठीक हूं। इसके बाद स्टार खिलाड़ी ने बल्लेबाजी जारी रखी और RCB को जीत दिलाकर ही सांस ली।

Advertisement

विराट कोहली ने बनाया अर्धशतक का शतक

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। प्रचंड गर्मी में उन्होंने 34 रन सिंगल और डबल से बनाए। यही वजह है कि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान तकलीफ हुई। 45 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक लगा दिया। किंग कोहली टी20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस मामले में कोहली से आगे हैं। उन्होंने 400 टी20 मैचों में 108 फिफ्टी जड़ी है। 

इसे भी पढ़ें: मास्टरमाइंड रोहित शर्मा... ड्रेसिंग रूम में बैठकर रचा ऐसा 'चक्रव्यूह', मुंबई ने दिल्ली के जबड़े से छीन ली जीत

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 11:14 IST